40 प्लस उम्र वालों का बीपी व शुगर की जांच करने का निर्देश

40 प्लस उम्र वालों का बीपी व शुगर की जांच करने का निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2025 9:41 PM
feature

डुमरी. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी में सोमवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अलबेल केरकेट्टा के नेतृत्व में मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सीएचसी के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. प्रभारी डॉ अलबेल केरकेट्टा ने 40 वर्ष के ऊपर के लोगों का बीपी व शुगर की जांच करने का निर्देश दिया. वहीं क्वालिटी एनसीआर पर विशेष चर्चा करते हुए संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर जोर दिया. साथ ही सभी एएनएम व सीएचओ को निर्देशित किया गया कि हर माह बैठक कर एनसी केलेंडर संधारण करेंगे. नियमित टीकाकरण साइट पर सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक रह कर सभी कार्यों को संपादित करने का आदेश दिया गया. मौके पर प्रभारी चिकित्सक द्वारा एचआरपी की पहचान कर उन्हें उचित निर्देश देने की बात कही. मौके पर डॉ अविनाश कुमार, हेल्थ फेलो मोनिका बाला, दीपिका बा, इंदु कुमारी, राजेश केरकेट्टा, शांता टोप्पो, एजरस एक्का, दीपिका कुमारी, टाटा स्टील फाउंडेशन के विजय कुमार समेत सभी सीएचओ, एएनएम समेत स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

सड़क हादसे में युवक घायल

भरनो. एनएच-43 रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर मिशन चौक के समीप सोमवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बेड़ो थाना के केनाभिठा गांव निवासी 20 वर्षीय दशरथ उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया. वह बाइक पर सवार होकर चार दोस्त हंसी मजाक कर रहे थे. इस क्रम में मिशन चौक के पास बाइक सवार अचानक दाहिनी ओर बाइक मोड़ दिया, जिससे पीछे से आ रही एक स्कॉर्पियों ने बाइक में टक्कर मार कर भाग गया. बाइक पर सवार सभी लोग सड़क पर गिर गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version