Home झारखण्ड गुमला जटिया उवि ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

जटिया उवि ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

0
जटिया उवि ने जीता फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

घाघरा. शिक्षा विभाग ने नवडीहा खेल मैदान में चल रहे लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन शुक्रवार को हुआ. फाइनल मैच का शुभारंभ प्रमुख सविता देवी, बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. फाइनल मैच उवि जटिया बनाम संत जूडस नवडीहा के बीच खेला गया, जिसमें जटिया उवि दो गोल से जीत हासिल की. वहीं बालिका वर्ग में संत जूडस नवडीहा विजयी रहा. अतिथियों ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. प्रमुख ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें. हारे हुए टीम को हताश न होकर निरंतर प्रयासरत रहने की जरूरत है. खेल से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास होता है. बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने कहा कि कक्षा तीन से पांच तक के बालक-बालिका का फुटबॉल मैच झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला प्रखंड संसाधन केंद्र घाघरा द्वारा कराया गया. मौके पर शिक्षक बसंत साहू, सदस्य प्रताप जायसवाल, मनोज तिवारी, गोपाल कृष्ण, बबीता कुमारी, बसंत तिर्की, एल्बम मिंज, संतराम भगत, हांदू खड़िया मौजूद थे.

बालिका में केजीवी डुमरी व बालक वर्ग में नावाडीह विजेता

डुमरी. प्रखंड स्टेडियम में दूसरे दिन शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय 64वीं सुब्रतो कप अंडर-15 व 17 बालक, बालिकाओं का फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसमें अंडर-17 बालिका वर्ग में फाइनल मैच केजीवी डुमरी बनाम जनता उवि नावाडीह के बीच खेला गया, जहां केजीवी डुमरी ने जनता उवि नावाडीह 3-0 गोल से हरा कर विजेता बना. अंडर-15 बालक वर्ग में जनता उवि नावाडीह बनाम राजकीय उत्क्रमित उवि मझगांव के बीच खेला गया, जिसमें जनता उवि नावाडीह ने उवि मझगांव को 3-1 गोल से हरा कर विजेता बना. सभी विजेता व उपविजेता टीम को अतिथियों ने मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर तपेश्वर साहू, राकेश कुमार, मुकेश सिंह, मोहर उरांव, जेम्स तिर्की, गीता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version