Home बिहार सासाराम बारिश होते ही खेतों में उतरे किसान

बारिश होते ही खेतों में उतरे किसान

0
बारिश होते ही खेतों में उतरे किसान

चेनारी.

प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से रूक-रूक कर हुई छिटपुट हल्की बारिश से जहां गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है, वहीं आसमान में मंडराते बादलों को देखकर किसानों के बीच बेहतर बारिश की उम्मीद जगी है. किसान सलाहकार ददन सिंह ने बताया कि इस बार प्रखंड में लगभग 14650 हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य रखा गया है. अभी तक प्रखंड में 65 प्रतिशत खेतों में धान की खेती को लेकर बीज डाला जा चुका है. उन्होंने बताया कि किसान अपने खेती को लेकर तैयारी में जुट गये हैं. किसानों का कहना है कि दो तीन दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है, आसमान में रूक-रूक कर दिनभर बादल मंडराते हैं. इस दौरान कहीं बूंदाबांदी और छिटपुट बारिश भी हो जाती है. लेकिन, अभी तक झमाझम बारिश नहीं होने से किसानों को बारिश का इंतजार करना पड़ रहा है, ताकि खेतों में बीज डालने का काम पूरा हो जाये. लोगों का कहना है कि इन दो तीन दिनों से मौसम के बदलाव होने से लोगों जहां गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, वहीं इलाके के किसान अपने खेतों में धान के बीज डालने में जुटे हैं, ताकि समय से खेतों में बिचड़े तैयार हो जाये और धान रोपनी का काम पूरा हो जाये. किसानों का कहना है कि धान की खेती को लेकर खेतों में बीज डालने के बाद भी पानी के अभाव में पटवन की सुविधा के लिए चिंता बनी रहती है, इसको लेकर अब आसमान से बेहतर बारिश होने की आस लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version