प्रभात खबर इंपैक्ट: झारखंड विस समिति ने छात्रावासों की स्थिति सुधारने का दिया निर्देश

छात्रावास की समस्या पर प्रभात खबर में बीते दिनों प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होने के बाद विधानसभा समिति ने संज्ञान लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2023 10:32 AM
feature

झारखंड विधानसभा अजा-अजजा, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग के विधानसभा समिति ने गुमला जिले के दौरा के क्रम में गुरुवार को सुमति उरांव बालिका छात्रावास बिरसा नगर व केओ कॉलेज गुमला स्थित बालक छात्रावास का निरीक्षण किया. विधानसभा समिति के सभापति लोबिन हेमरोम, सदस्य कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, बरकट्ठा विधायक अमित यादव व तोरपा विधायक कोचे मुंडा गुमला जिला प्रशासन के संबंधित अधिकारियों के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया

ज्ञात हो कि छात्रावास की समस्या पर प्रभात खबर में बीते दिनों प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था. समाचार प्रकाशित होने के बाद विधानसभा समिति ने संज्ञान लिया है. इधर, निरीक्षण के दौरान समिति ने छात्र-छात्राओं से बैठक कर छात्रावास की समस्याओं से अवगत हुए. सुमति उरांव बालिका छात्रावास पहुंचने के बाद समिति ने छात्रावास का घूम-घूम कर जायजा लिया.

इसके बाद छात्राओं के साथ बैठक की. बैठक में समस्या पूछे जाने पर छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में पानी, बिजली की समस्या, भवन के क्षतिग्रस्त होने, संसाधन की कमी होने समेत अन्य समस्याओं को रख निदान करने की मांग की. पानी की समस्या पर बताया कि छात्रावास परिसर में एक चापानल और एक कुआं है. इसके साथ ही दो जगहों पर पानी टंकी लगायी गयी है, जिसमें एक खराब है. कुआं का पानी पीने योग्य नहीं है.

चापानल का पानी पीते हैं, परंतु पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं निकलता है. इस पर समिति ने मौके पर मौजूद पीएचइडी प्रतिनिधि से जवाब-तलब किया. समिति ने पीएचइडी को छात्रावास परिसर में बोरिंग कराने के लिए 20 दिन की मोहलत दी. सभापति लोबिन हेमरोम ने कहा कि 20 से 21 दिन नहीं होना चाहिए. बिजली के संबंध में छात्राओं ने बताया कि बिजली नहीं के बराबर रहती है, जिस पर समिति ने विद्युत विभाग को छात्रावास परिसर में जल्द 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया.

छात्राओं ने शौचालय व क्षतिग्रस्त भवन के बारे में भी जानकारी दी. इस पर समिति ने आइटीडीए के निदेशक को फटकार लगायी. सभापति ने कहा कि छात्रावास कल्याण विभाग से चल रहा है, जिसे चलाने के लिए विभाग को फंड मिल रहा है. इसके बावजूद छात्रावास की ऐसी स्थिति कैसे हो सकता है. सभापति ने आइटीडीए निदेशक को छात्रावास को जल्द दुरुस्त करने व छात्राओं को बर्त्तन, कुर्सी, टेबल, डेस्क, बेड, कंप्यूटर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. निरीक्षण में जिले के कई अधिकारियों के साथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव रोशन बरवा भी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version