Jharkhand Assembly Election 2024: वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए की जा रही है ये खास पहल
गुमला जिला प्रशासन ने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए सिसई, गुमला और बिशुनपुर में खास पहल की है. गुमला जिले से जितने भी मजदूर दूसरे प्रदेश गये हैं, उन सबको वोट डालने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है.
By Nitish kumar | November 2, 2024 12:21 PM
Jharkhand Assembly Election 2024, गुमला: विधानसभा क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए गुमला जिला प्रशासन ने सिसई, गुमला और बिशुनपुर में खास पहल की है. गुमला जिले से जितने भी मजदूर दूसरे प्रदेश गये हैं, उन सबको वोट डालने के लिए आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. ताकि, प्रवासी मजदूर अपने गांव लौट कर 13 नवंबर को मतदान कर सकें. डीसी कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि गुमला जिले के लगभग 15 हजार प्रवासी मजदूरों को 13 नवंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव में भाग लेने के लिए जिला स्वीप कोषांग द्वारा विशेष आमंत्रण भेजा जा रहा है.
इसके साथ ही सभी बीएलओ, संबंधित अधिकारियों और कर्मियों द्वारा भी श्रमिकों के परिजनों को सूचित किया जा रहा है और व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है. ताकि, वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. जिला निर्वाची पदाधिकारी ने जिले के प्रवासी श्रमिकों से अपील करते हुए कहा कि आपका एक वोट परिवर्तन ला सकता है और जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लें.
प्रवासी मजदूरों को 13 नवंबर के मतदान की जानकारी देने के लिए प्रशासन ने बस और ट्रकों पर भी पोस्टर चिपकाया है. ताकि, जब बस और ट्रक दूसरे राज्यों में जायें, तो वहां मजदूरी करने गये प्रवासी मजदूर पोस्टर देखकर अपने जिले में होनेवाले चुनाव की जानकारी मिलने के बाद वापस लौट सकें. बस और ट्रक के अलावा विभिन्न चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थानों में भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर्स लगाये गये हैं.