Jharkhand Bandh: गुमला में दिख रहा बंद का असर, सड़क पर उतरे आदिवासी संगठन के लोग, देखें तस्वीरें
Jharkhand Bandh: झारखंड बंद का असर दिखने लगा है. गुमला में आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां टायर जलाकर गुमला व लोहरदगा मार्ग जाम कर दिया गया है. आदिवासी युवक बाइक और स्कूटी से घूम-घूमकर दुकानें बंद करा रहे हैं.
By Rupali Das | June 4, 2025 10:17 AM
Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद को लेकर आदिवासी संगठनों ने झारखंड बंद का ऐलान किया है. गुमला में इसका असर देखने को मिल रहा है. आदिवासी संगठन के लोग सड़कों पर उतरकर बंद को सफल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान शहर से करीब 10 किमी दूर टोटो में संगठन के लोगों ने गुमला व लोहरदगा मार्ग को जाम कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, बंद समर्थकों ने केओ कॉलेज के समीप बीच सड़क पर टायर जलाकर गुमला व लोहरदगा मार्ग को जाम किया है. इसके अलावा आदिवासी संगठन के युवा बाइक और स्कूटी से घूम घूम कर शहर में खुली दुकानों को बंद कराते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि, सड़क पर उतरे लोग किसी तरह का हुड़दंग न करें, इसपर नजर रखने के लिए शहर के टावर चौक के पास पुलिस कर्मी तैनात हैं. तस्वीरें देखें-