Jharkhand Crime: पीने के लिए मांगा पानी, फिर टांगी से महिला को काट डाला, सनकी ने तीन को किया जख्मी, कुएं से हुआ अरेस्ट

Jharkhand Crime: झारखंड के गुमला जिले के चैनपुर में टांगी से काटकर एक महिला की हत्या कर दी गयी है. दो महिलाओं और एक बच्चे को भी उसने घायल कर दिया. चार लोगों पर टांगी और डंडे से हमला करने के बाद आरोपी कुएं में कूद गया. पुलिस ने आरोपी को कुएं से निकाला और फिर गिरफ्तार कर लिया. महिला की हत्या से पहले उसने पानी मांगा था. इसके बाद वार कर हत्या कर दी.

By Guru Swarup Mishra | June 15, 2025 4:31 PM
an image

Jharkhand Crime: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला जिले के चैनपुर प्रखंड स्थित कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र के कमलपुर गांव में बलिराम खड़िया ने रीना देवी की टांगी से काटकर हत्या कर दी. हत्या की घटना से पहले बलिराम ने जंगल में लकड़ी चुन रही दो महिलाओं कमलटोली निवासी चंद्रमुनी देवी और चंदगो निवासी कोरवाइन से उसने उनकी टांगी मांगी फिर उन पर हमला कर दिया. इसमें वे जख्मी हो गयीं. उसने गांव में साढ़े चार साल के बच्चे अनुज खड़िया को भी डंडे से मारकर घायल कर दिया. परिवार के सदस्यों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चार लोगों पर टांगी और डंडे से हमले के बाद आरोपी कुएं में कूद गया. पुलिस ने आरोपी को कुएं से निकाला. इस सनकी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है.

हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

ग्रामीणों के अनुसार हमलावर और हत्याका आरोपी बलिराम खड़िया हर्राकरचा गांव का निवासी है. किस कारण से रीना की हत्या की और तीन लोगों के साथ मारपीट की, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन दबी जुबान लोग घटना का कारण अंधविश्वास बता रहे हैं. उसकी मानसिक स्थिति अच्छी नहीं होने की बातें भी कह रहे हैं.

हत्या करने से पहले पीने के लिए मांगा था पानी

हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे बलिराम खड़िया की ग्रामीणों ने जब घेराबंदी की, तो वह गांव के ही एक कुएं में कूद गया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस कुएं की घेराबंदी कर हत्या के आरोपी को कुएं से निकालकर उसे गिरफ्तार कर लिया. मृतका रीना की बहन रंजीता कुमारी ने कहा कि रीना के बच्चे स्कूल गए थे. रीना घर में अकेली थी. तभी बलिराम पीने के लिए पानी मांगा. पानी लेकर जैसे ही रीना पहुंची. उसने टांगी से उस पर हमला कर दिया. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका रीना का पति अनिल खड़िया तमिलनाडु में मजदूरी करता है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: भीषण गर्मी और उमस से त्राहिमाम, अच्छी बारिश के लिए मसीही विश्वासियों ने की तीर्थयात्रा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version