गुमला में मतदाताओं ने बूथ में काटा बवाल, फिर से चुनाव कराने की रखी मांग
Jharkhand First Phase Election : बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन बूथों के 100 से अधिक मतदाताओं के नाम लिस्ट से काट दिए गए हैं. मतदाता जब बूथ पहुंचे और अपना नाम लिस्ट में न देखकर आग बबूला हो गए.
By Kunal Kishore | November 13, 2024 1:36 PM
Jharkhand First Phase Election, दुर्जय पासवान : गुमला के बिशुनपुर विधानसभा क्षेत्र के 289, 290, 291 बूथों पर बीएलओ की लापरवाही के कारण लगभग 110 जीवित मतदाताओ का नाम मतदाता सूची से डिलीट कर दिया गया. जब मतदाता वोटिंग करने पहुंचे तो अपना नाम लिस्ट से कटा देखकर हंगामा खड़ा कर दिया.
पर्यवेक्षक को दी गई सूचना
हंगामे के बाद मतदान पर्यवेक्षक को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद उन्होंने बसिया एलआरडीसी शेखर कुमार व गुमला बीडीओ आकाश चोपड़ा को मामले की पड़ताल के लिए भेजा. बीडीओ ने पड़ताल की तो ऐसे कई मतदाताओें के नाम सामने आए जो मतदान केंद्र में खड़े थे और उनका नाम मतदाता सूची से डिलीट किया हुआ था.
बीएलओ की लापरवाही के बाद मतदाताओं को इन बूथों में आज वोटिंग को कैंसिल करने और फिर से सर्वेक्षण और जीवित मतदाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करने के बाद मतदान कराने की मांग की है.