पत्नी ने जहर खाकर की थी आत्महत्या, पति ने पत्नी की याद में दी जान

पत्नी ने एक साल पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पति ने पत्नी की याद में आत्महत्या कर ली. घटना गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र की है.

By PankajKumar Pathak | March 16, 2020 5:44 PM
an image

गुमला : पत्नी ने एक साल पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पति ने पत्नी की याद में आत्महत्या कर ली. घटना गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र की है. अताकोरा गांव निवासी बोधना महली के 35 वर्षीय पुत्र मनसा महली ने सोमवार की सुबह लगभग 9.30 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मृतक मनसा महली की पत्नी दुर्गी देवी (स्वर्गीय) ने भी लगभग एक साल पहले जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी. पत्नी द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद मनसा परेशान रहता था. इधर, सोमवार को मनसा अपने पड़ोसी अंजान महली के गोहार घर (पशु बांधने वाला घर) में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

बोधना महली ने बताया कि घटना के वक्त घर पर कोई नहीं थी. सभी लोग अपने-अपने काम को लेकर घर से बाहर थे. बोधना ने बताया मनसा के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं. मनसा को अपनी पत्नी से काफी लगाव था. वह अपनी पत्नी के बारे में बात भी करता था. इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version