शादी के तीन दिन पहले घर से फरार हुई दुल्हन

घर में छह मार्च को शादी है तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है शादी के कार्ड बंट गये हैं. रिश्तेदारों का आना शुरू हो चुका है. परिवार में सभी खुश हैं और अचानक होने वाली दुल्हन गायब हो गयी. घटना गुमला जिले की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह धोधरा गांव का रहने वाला सत्यनारायण सिंह लेकर गया है.

By PankajKumar Pathak | March 5, 2020 8:03 PM
an image

गुमला : घर में छह मार्च को शादी है तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है शादी के कार्ड बंट गये हैं. रिश्तेदारों का आना शुरू हो चुका है. परिवार में सभी खुश हैं और अचानक होने वाली दुल्हन गायब हो गयी. घटना गुमला जिले की है परिजनों ने आरोप लगाया है कि वह धोधरा गांव का रहने वाला सत्यनारायण सिंह लेकर गया है.

दुल्हन के गायब होने के बाद परिजन परेशान है. संभावित जगहों पर उसकी तलाश की जा रही है लेकिन अबतक दुल्हन का कुछ पता नहीं चला. परिजनों ने दुल्हन के गायब होने के बाद पुलिस थाने में शिकायत कर दी है. अब पुलिस भी दुल्हन की तलाश कर रही है. शिकायत में सत्यनारायण सिंह को आरोपी बनाया है.

पिता ने केस दर्ज कराते हुए कहा, सत्यनारायण मेरीकी बेटी को लेकर भाग गया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. साथ ही युवती की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है. दर्ज केस में पिता ने कहा है कि मैं अपनी बेटी का विवाह सिसई प्रखंड के लड़के से तय किया हूं. जिसका विवाह छह मार्च को होना तय है.

तीन मार्च की अपराहन तीन बजे शादी का कुछ अपना श्रृंगार का सामान खरीदने के नाम पर मेरी बेटी घर से गुमला बाजार करने के लिए निकली थी. इसके बाद से वह घर वापस नहीं आयी. गांव के अन्य लोगों से पता चला कि धोधरा गांव के सत्यनारायण सिंह के साथ मेरी बेटी को बाजार में देखा गया था. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी सत्यनारायण के द्वारा मेरी बेटी को बहला फुसलाकर कहीं ले जाया गया था इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि मेरी बेटी को सत्यनारायण सिंह के द्वारा गुमला बाजार से कहीं ले जाया गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपनी बेटी को ढूंढ निकालने की गुहार लगाया है. ताकि वे अपनी बेटी की तय तिथि के अनुसार सामाजिक रीति रिवाज से शादी कर सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version