Jharkhand Naxal: पहले मांगा हाईटेक आर्म्स, फिर 3 करोड़, लेवी वसूलने से पहले PLFI के तीन उग्रवादी अरेस्ट
Jharkhand Naxal: पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को गुमला से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से हथियार भी मिले हैं. तीनों उग्रवादी रांची के रहने वाले हैं. आज पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गुमला के एक व्यापारी से तीन करोड़ लेवी की मांग की गयी थी. पहले से कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं.
By Guru Swarup Mishra | April 28, 2025 5:54 PM
Jharkhand Naxal: गुमला, दुर्जय पासवान-गुमला शहर के एक बड़े व्यापारी से तीन करोड़ रुपए लेवी मांगनेवाले पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार भी मिले हैं. ये तीनों रांची के रहने वाले हैं और लेवी मांगने गुमला आए थे. पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ा है. गिरफ्तार अभियुक्तों में पिस्का देवड़ी नगड़ी निवासी तस्लीम अंसारी उर्फ भैरा, जावेद अंसारी और इटकी निवासी मोहम्मद जावेद शामिल है. तीनों अभियुक्तों को सोमवार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इन उग्रवादियों ने एक शोरूम के मालिक से पहले पहले हाईटेक आर्म्स मांगा था, परंतु बाद में मूड बदला तो तीन करोड़ रुपए कैश की मांग की थी. गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी.
गुमला में फायरिंग करने की थी योजना
गुमला के एसपी शंभु कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 18 अप्रैल को आपराधिक गिरोह के सदस्यों द्वारा पीएलएफआई के नाम पर गुमला शहर के एक व्यवसायी से लेवी की मांग की गयी थी. इस संबंध में गुमला थाने में मामला दर्ज किया गया था. केस के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ गुमला सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. छापेमारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गुमला थाना के अरमई गांव के पास से 27 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार, एक ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
लेवी वसूलने से पहले दबोचे गए नक्सली
तीनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि ये लोग पूर्व में लूट एवं अन्य कांडों में जेल जा चुके हैं. 27 अप्रैल को उक्त तीनों अभियुक्त गुमला शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग करने वाले थे. उसके बाद कुछ व्यवसायियों से रंगदारी के रूप में पैसा की मांग करते. इसी क्रम में ये पकड़े गये. छापेमारी टीम में पुअनि शरद कुमार, पुअनि तरुण कुमार, पुअनि जहांगीर खान, पुअनि राजेंद्र कुमार, गुमला थाना सशस्त्र बल एवं क्यूआरटी टीम शामिल थी.