गुमला में बॉक्साइट लदा ट्रक 500 फीट नीचे खाई में गिरा, दो की मौत, पांच घायल

झारखंड के गुमला जिले में बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि बॉक्साइट लदा ट्रक 500 फीट नीचे खाई में गिरा गया है. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि पांच लोग घायल है.

By Nutan kumari | October 4, 2023 1:08 PM
an image

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला जिले के बिशुनपुर प्रखंड में बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है. यहां नेतरहाट जाने के मार्ग पर जोहनडेरा घाटी में 500 फीट नीचे खाई में बॉक्साइट ट्रक गिर गया है. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में एक बच्चा व एक महिला शामिल है. जबकि पांच लोग घायल हैं. रेस्क्यू अभियान लगातार तीन घंटे तक चला. भारी बारिश के बीच बिशुनपुर व गुरदरी थाना की पुलिस खाई के नीचे उतरकर घायलों व मृतकों को रेस्क्यू कर निकाला गया. गांव के ग्रामीण व समाजसेवी भी मदद किये.

इधर, प्रतिनिधि बसंत साहू ने बताया कि बॉक्साइट ट्रक माइंस से लोहरदगा जा रही थी, तभी जोहनडेरा घाटी के समीप ट्रक खाई के नीचे जा गिरा. मंगलवार की रात से भारी बारिश हो रही है. बुधवार की सुबह भी भारी बारिश हुई है. जिस कारण घाटी में फिसलन हो गया है. कुहासा जैसा मौसम भी हो गया है. इस कारण चालक का संतुलन खो गया और ट्रक खाई में जा गिरा. घटना की सूचना पर राहगीर रुक गये. पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंची और फौरन रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी में महिला का शव फंसा हुआ था. जिसे निकालने में मशक्कत करनी पड़ी.

इधर, घायलों को अस्पताल लाया गया है. पांच में से दो घायलों की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. यहां बता दें कि नेतरहाट घाटी में अक्सर इस प्रकार की घटना घटते रहती है. पहले भी यहां कई लोगों की जान जा चुकी है. कई जगह घाटी की सड़क व गार्डवाल भी टूटी हुई है. जिस कारण यहां हादसा का डर बना हुआ रहता है. खासकर जब ट्रक या कोई वाहन घाटी की सड़क से नीचे उतरती है तो हादसा हो जाता है.

Also Read: साहिबगंज में मामूली विवाद में एक शख्स की गोली मारकर हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version