Jharkhand Tourism: नये साल में घूमने का बना रहें प्लान, तो गुमला आइये, आपको मिलेंगे कई पिकनिक स्पाॅट

नये साल मेें घूमने-फिरने का मन बना रहे हैं, तो गुमला की अद्भुत प्राकृतिक छटा को आप देख सकते हैं. रांची से 80 किलोमीटर की दूरी पर है नागफनी. यहां आप भरपूर आनंद उठा सकते हैं. साथ ही ऐतिहासिक जानकारी भी आपको यहां मिल सकती है.

By Samir Ranjan | December 10, 2022 6:26 AM
feature

जैसे-जैसे ठंड बढ़ रही है, वैसे-वैसे लोग नये जगह जाना खूब पसंद कर रहे हैं. वहीं, नये साल में लोगों की विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर खूब भीड़ देखी जाती है. नये साल में अगर आप भी प्राकृतिक का आनंद लेने के लिए कही बाहर निकलने के लिए सोच रहे हैं, तो गुमला आइये. दक्षिणी कोयल नदी के किनारे नागफेनी पर्यटन स्थल लोगों को खूब लुभा रही है. आप भी यहां आयें, तो मनोरम छटा का लाभ उठाएं.

रांची व गुमला के नेशनल हाइवे-43 से बहने वाली दक्षिणी कोयल नदी के किनारे नागफेनी है. यह पर्यटकों के दृष्टिकोण नववर्ष में घूमने की सुंदर जगह है. नागफेनी नदी में इठला कर बहती जलधारा है. नुकीले और ऊंचे पहाड़ है. अदभुत प्राकृतिक छटा है. नदी तट के किनारे प्राचीन भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा की मूर्ति है. नागवंशी राजाओं से जुड़ा इतिहास है. पग-पग पर प्राचीन अवशेष है. यह गुमला जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर है. अपने अंदर कई ऐतिहासिक व धार्मिक धरोहर समेटे हुए है. यह गुमला जिला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है. यह गांव नागवंशी राजाओं का गढ़ था. जिनके भवनों के अवशेष आज भी देखने को मिलती है. गुमला शहर से नजदीक होने के कारण यहां नववर्ष में आराम से घूम सकते हैं.

नागफेनी में जगन्नाथ मंदिर, शिवलिंग पर लिपटे अष्टधातु निर्मित नाग, अष्टकमल दल, पाटराजा व नागसंत्थ देखने योग्य है. वहीं कोयल नदी की धारा पर खड़े हजारों चिकने पत्थर, अंबाघाघ जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता को दर्शाता है. सात खाटी कुंआ, कुकुरकुंडी, मठ टोंगरी, पौराणिक मठ, पहाड़ी पर नागवंशी काल के भग्नावशेष अपने इतिहास की कहानी कह रहे हैं.

– नागफेनी नदी गुमला जिला के सिसई प्रखंड में आता है
– रांची से 80, सिसई से 10 व गुमला शहर से 16 किमी दूर है
– सुबह आठ से शाम छह बजे तक परिवार के साथ घूम सकते हैं
– सुबह से देर शाम तक बस व छोटी बड़ी गाड़ियां चलती हैं
– नागफेनी में एक दर्जन लाइन होटल है. बगल में गांव है
– पर्यटकों के लिए गुमला शहर में ठहरने के लिए कई होटल है
– यहां पर्यटक अपनी गाड़ी से आसानी से आ जा सकते हैं.

गुमला एसडीपीओ : 9431706202
गुमला सदर थाना : 9431706206
सिसई थाना : 9431706214
प्रभात खबर गुमला : 7004243637

रिपोर्ट : जगरनाथ/अंकित, गुमला.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version