Jharkhand Weather: झारखंड के 12 जिलों में 3 घंटे में बरसेंगे बादल, गुमला में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना

Jharkhand Weather Today: झारखंड में कुछ ही घंटे में मौसम का मिजाज बदेलगा. राज्य के 12 जिलों में 3 घंटे के अंदर बादल बरसेंगे. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर सतर्क रहने की अपील की है. इस बीच गुमला में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. लोगों ने भीषण गर्मी और उमस से राहत की सांस ली. किसानों के चेहरे भी खिल उठे.

By Guru Swarup Mishra | June 15, 2025 5:15 PM
an image

Jharkhand Weather Today: गुमला-झारखंड के 12 जिलों में 3 घंटे के अंदर बादल बरसेंगे. गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. गुमला में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया. तपती गर्मी और उमस से लोग परेशान थे. दोपहर में मौसम के बदले मिजाज से लोगों ने राहत की सांस ली. किसानों के चेहरे भी बारिश देख खिल उठे.

इन 12 जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज


झारखंड की राजधानी रांची, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, गिरिडीह, पलामू, गढ़वा, लातेहार, कोडरमा, लोहरदगा, सरायकेला खरसावां एवं सिमडेगा में अगले तीन घंटे में मौसम का मिजाज बदलेगा. भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को बारिश से राहत मिलेगी. इस दौरान वज्रपात भी हो सकता है. ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Crime: पीने के लिए मांगा पानी, फिर टांगी से महिला को काट डाला, सनकी ने तीन को किया जख्मी, कुएं से हुआ अरेस्ट

झमाझम बारिश से राहत, किसानों के खिले चेहरे

गुमला जिले के डुमरी प्रखंड मुख्यालय समेत आस-पास के क्षेत्रों में रविवार की दोपहर में झमाझम बारिश हुई. बारिश होने से प्रखंडवासियों को गर्मी से राहत मिली. बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे. इससे पहले प्रखंडवासियों के संग किसान भी बारिश नहीं होने को लेकर परेशान थे. अभी तक बहुत से खेतों में पानी की वजह से धान बुआई नहीं हो पायी है. प्रखंडवासी कड़ाके की धूप से परेशान थे. दोपहर में प्रखंडवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया था. बारिश होने से प्रखंडवासियों और किसानों ने राहत की सांस ली है.

ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: भीषण गर्मी और उमस से त्राहिमाम, अच्छी बारिश के लिए मसीही विश्वासियों ने की तीर्थयात्रा

ये भी पढ़ें: Kal Ka Mausam : झारखंड के 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट, जानें कैसा रहेगा कल का मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version