कलश यात्रा निकली, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई पूजा

कलश यात्रा निकली, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई पूजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2025 10:12 PM
an image

भरनो. प्रखंड के बस्ती बाजारटांड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हम हैं मारुति के लाल समिति के तत्वावधान में चल रहे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि चंडी पाठ के सातवें दिन बुधवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में दर्जनों श्रद्धालु विवाहित जोड़े कलश लेकर स्थानीय छठ तालाब से विधिवत जल उठा कर गाजे-बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचे, जहां कलश स्थापना के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. विधि-विधान से पूजा के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. पूजा के सातवें दिन माता का पट खुलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सप्तमी पर माता कालरात्रि की मंगल आरती की गयी. आषाढ़ गुप्त नवरात्र के चंडी पाठ में यज्ञाचार्य की भूमिका नीतीश मिश्रा निभा रहे हैं. मौके पर संजय गुप्ता, मनोहर लाल केसरी, सतीश केशरी, विनोद साहू, कृष्णा केशरी, बजरंग केसरी, नील कमल गुप्ता, शक्ति गुप्ता, बजरंग महतो, शुभम गुप्ता, प्रिंस साहू, हर्ष केसरी, सुधांशु केसरी, प्रिंस केसरी आदि मौजूद थे.

कैंप में ग्रामीणों ने जमा किये आवेदन

घाघरा. प्रखंड की चुंदरी पंचायत के बेती, इचा, महुगांव व हापामुनी गांव में जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत शिविर लगाया गया. शिविर में बीडीओ दिनेश कुमार, मुखिया विनिता कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. शिविर में प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान कार्ड, मनरेगा, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग समेत कई अन्य विभागों के स्टॉल लगाये गये, जहां ग्रामीणों को विभाग से संबंधित जानकारी भी दी गयी. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की विस्तृत जानकारी प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार सोनी द्वारा दिया गया. वहीं ग्रामीणों ने आवश्यकता अनुसार आवेदन भर कर जमा किया. मौके पर बीपीओ बेबी कुमारी, उपमुखिया अजीत मनी पाठक, पूर्व मुखिया आदित्य भगत, आशीष सोनी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version