भरनो. प्रखंड के बस्ती बाजारटांड़ स्थित हनुमान मंदिर परिसर में हम हैं मारुति के लाल समिति के तत्वावधान में चल रहे आषाढ़ गुप्त नवरात्रि चंडी पाठ के सातवें दिन बुधवार को मंगल कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में दर्जनों श्रद्धालु विवाहित जोड़े कलश लेकर स्थानीय छठ तालाब से विधिवत जल उठा कर गाजे-बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर पहुंचे, जहां कलश स्थापना के साथ माता रानी की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. विधि-विधान से पूजा के सातवें दिन माता कालरात्रि की पूजा मंत्रोच्चारण के साथ की गयी. पूजा के सातवें दिन माता का पट खुलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सप्तमी पर माता कालरात्रि की मंगल आरती की गयी. आषाढ़ गुप्त नवरात्र के चंडी पाठ में यज्ञाचार्य की भूमिका नीतीश मिश्रा निभा रहे हैं. मौके पर संजय गुप्ता, मनोहर लाल केसरी, सतीश केशरी, विनोद साहू, कृष्णा केशरी, बजरंग केसरी, नील कमल गुप्ता, शक्ति गुप्ता, बजरंग महतो, शुभम गुप्ता, प्रिंस साहू, हर्ष केसरी, सुधांशु केसरी, प्रिंस केसरी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें