पंपापुर कॉलेज की करुणा कुजूर बनी जिला टॉपर

इंटर कला संकाय में जिले छात्रों ने किया बेहतर प्रदर्शन, राज्य स्तर पर गुमला को चौथा स्थान

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2025 11:02 PM
feature

गुमला. मैट्रिक के बाद इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय में जिस प्रकार गुमला का रिजल्ट हुआ था, लोग मायूस थे. क्योंकि शिक्षा के भेंट अभियान के बाद भी रिजल्ट खराब होने से सभी चिंता में आ गये थे. गुरुवार को जैसे इंटर कला संकाय का रिजल्ट जारी हुआ. छात्रों के प्रदर्शन से सभी खुश हैं. सबसे अधिक खुश प्रशासनिक महकमा है. क्योंकि मैट्रिक के बाद इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय के खराब रिजल्ट पर शिक्षा विभाग पर सवाल उठने लगा था. इसलिए कला संकाय का रिजल्ट ठीक होने से शिक्षा विभाग को कुछ राहत मिली है. रिजल्ट अच्छा होने पर प्रशासन ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की. जबकि मैट्रिक, इंटर विज्ञान व वाणिज्य संकाय का रिजल्ट खराब होने पर अधिकारी जानकारी देने से कतराते नजर आ रहे थे. इधर गुरुवार को जारी हुए इंटर कला संकाय में पंपापुर इंटर कॉलेज पालकोट की छात्रा करुणा कुजूर ने 450 अंक लाकर गुमला जिला टॉपर बनी. जबकि दूसरा टॉपर आरके उत्क्रमित पुसो टू उवि सिसई के दानिश आलम ने 441 अंक लाये. वहीं तीसरा टॉपर प्लस टू एसएस उवि घाघरा के रोहित महतो 439 अंक लाये हैं. जैक द्वारा आयोजित इंटर कला 2025 की परीक्षा में गुमला जिला राज्य में बेहतर प्रदर्शन कर चौथे स्थान पर है. इंटर कला की परीक्षा के लिए जिले भर से कुल 7511 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 7459 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए तथा कुल 7334 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जो 98.32 प्रतिशत है. सफल होने वाले परीक्षार्थियों में 3086 छात्र व 4248 छात्राएं हैं. राज्य स्तर पर औसत 95 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं तथा जिला का प्रदर्शन राज्य औसत से लगभग तीन प्रतिशत अधिक है. परीक्षा में शानदार प्रदर्शन के साथ 62 प्रतिशत से अधिक कुल 4554 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हैं, जबकि 2699 परीक्षार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन गिफ्ट ऑफ एजुकेशन अंतर्गत सभी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के साथ जिले के वरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी के रूप में संबद्ध किया गया था, जो नियमित रूप से विद्यालय अनुश्रवण समेत मार्गदर्शन दे रहे थे. शिक्षा विभाग द्वारा बेहतर प्रदर्शन के लिए शिक्षकों की कोर टीम के सहयोग से लगातार मॉक टेस्ट व महत्वपूर्ण प्रश्नों के नियमित प्रेषण व अभ्यास सहित आवश्यक रेमेडियल कक्षाएं आयोजित करायी जाती थी. इसका परिणाम है कि जिला राज्य में चौथे स्थान पर है. जिले के सभी वरीय अधिकारियों व जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक समेत झारखंड शिक्षा परियोजना गुमला के समस्त पदाधिकारियों द्वारा सफल छात्र-छात्राओं को बेहतर भविष्य के लिए शुभकामना दी है.

पंपापुर कॉलेज इंटर कला में फिर छाया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version