भारत-पाक युद्ध को देख मुरगू में होनेवाली शिव महापुराण कथा स्थगित

भारत-पाक युद्ध को देख मुरगू में होनेवाली शिव महापुराण कथा स्थगित

By Prabhat Khabar News Desk | May 9, 2025 10:20 PM
an image

सिसई. सिसई प्रखंड के मुरगू गांव में पूर्व निर्धारित पांच दिनी शिव महापुराण कथा कार्यक्रम को भारत पाकिस्तान युद्ध के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिला प्रशासन ने स्थगित करा दी है. इस कारण आयोजन समिति ने कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में शुक्रवार को एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव, बीडीओ रमेश कुमार यादव, थानेदार संतोष कुमार सिंह दल-बल के साथ मुरगू गांव पहुंचे और आयोजन समिति से भारत पाक के बीच तनाव खत्म होते तक कार्यक्रम को स्थगित करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा सुरक्षा कारणों को लेकर फिलहाल इस तरह के कार्यक्रम आयोजित नहीं करने का निर्देश दिया गया है.

जल सहिया से वसूली मामले की जांच हो : भोला

गुमला. पूर्व सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी ने कहा है कि गुमला में शौचालय की प्रगति व उपयोगिता के ऑडिट के नाम पर हो रही वसूली मामले की निष्पक्ष जांच हो. कहा है कि गुमला में शुरू से ही शौचालय निर्माण में भ्रष्टाचार होता रहा है. हालांकि कुछ मामलों में जांच के बाद कार्रवाई हुई है. परंतु अभी ताजा मामला शौचालय निर्माण के ऑडिट के नाम पर जल सहियाओं से अवैध वसूली हो रही है. वसूली में खुद ऑडिट करने वाले शामिल हैं. गुमला प्रशासन से मांग है कि एक निष्पक्ष टीम का गठन कर इसकी जांच की जाये. साथ ही ऑडिटर की भूमिका के अलावा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए. क्योंकि ऑडिट जरूर रांची की कंपनी कर रही है. परंतु जल सहियाओं से पैसा वसूली की जानकारी विभाग को भी होगी. श्री चौधरी ने कहा है कि जल सहिया गांव की गरीब परिवार की महिलाएं हैं. उन्हें नोटिस देने व कार्रवाई कराने की धमकी देकर उनसे जबरन शौचालय के नाम से पैसा वसूला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version