गुमला. दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल की क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक नीलम आइलीन टोप्पो ने गुरुवार को गुमला जिले के विभिन्न शैक्षणिक कार्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने सबसे पहले झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोज मिंज, शुभकामना प्रसाद, अमर टूटी, फील्ड मैनेजर रामचंद्र कुमार सिंह, बीपीओ दिलदार सिंह, स्टेनो रीमा रानी गुप्ता समेत अन्य परियोजना कर्मी मौजूद थे. संयुक्त निदेशक ने सभी परिचय प्राप्त करने के बाद उनके कार्यों की समीक्षा की. संयुक्त सचिव ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली और बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की समीक्षा करते हुए बालिका शिक्षा प्रभाग प्रभारी को सभी बच्चियों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व सुरक्षित आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सभी कस्तूरबा विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे क्रियाशील रखने का भी निर्देश दिया. जिला परियोजना कार्यालय में एमआइएस, कंप्यूटर्स व फर्नीचर्स की स्थिति का अवलोकन करते हुए उन्होंने पाया कि कार्यालय में नवीनतम कॉन्फिगरेशन वाले कंप्यूटर, प्रिंटर व आवश्यक सामग्री की कमी है. इस पर संयुक्त सचिव ने तत्काल प्रबंधन मद से कंप्यूटर व अन्य संसाधनों की खरीदी प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान संयुक्त सचिव ने विद्यालय प्रबंधन समिति की गतिविधियों, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालय से बाहर रहनेवाले बच्चों के लिए विशेष प्रबंध व अन्य शैक्षणिक कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा में संयुक्त सचिव ने सभी सहायक कार्यक्रम पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण नियमित रूप से करने व अपने प्रभाग के कार्यों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें