मजदूरों और जमीन मालिकों का शोषण बंद करे कंपनी : सांसद

गुरदारी माइंस में पंचायत भवन में जन समस्याओं को लेकर हुई बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2025 11:06 PM
feature

गुमला. सांसद सुखदेव भगत ने गुमला के पठारी क्षेत्र की समस्याओं का निदान त्वरित गति से हो और बिशुनपुर प्रखंड के गुरदारी माइंस क्षेत्र के मजदूर, जमीन मालिक व ग्रामीणों की समस्याओं का निदान आमने-सामने हो. इसके लिए गुरदारी माइंस के पंचायत भवन में कार्यक्रम का आयोजन करवाया. इसमें सांसद, जिला प्रशासन से वन विभाग के पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ, पशुपालन पदाधिकारी, बैंक के अधिकारी, हिंडालको कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी, मुखिया, प्रमुख, वार्ड सदस्य इंटक यूनियन के पदाधिकारी के साथ ग्रामीण मौजूद थे. कार्यक्रम में जमीन मालिकों ने अपनी जमीन समतलीकरण करवाने, जमीन मालिकों का ट्रक का नंबर लगवाने, जमीन मालिक जिन्हें काम से हटा दिया गया है, उन्हें काम पर रखवाने, जमीन मालिक को एग्रीमेंट पेपर देने, शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, पानी का छिड़काव करवाने, वन जमीन में अवैध उत्खनन को रोकने, ग्रामीणों की समुचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांगें रखीं. इसके अलावा पेयजल की व्यवस्था करने, स्थानीय लोगों को हिंडालको द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के साथ अबुआ आवास, यात्री शेड का निर्माण करवाने, हाई स्कूल को उत्क्रमित कर इंटर कॉलेज खुलवाने, बिजली की समुचित व्यवस्था करवाने, वृद्धावस्था पेंशन जैसे अनेक समस्याओं को लोगों ने कार्यक्रम में रखा. समस्याओं से रूबरू होने के बाद सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का निदान त्वरित गति से हो. इसके लिए वे इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन करवाये हैं. सांसद ने कहा कि इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या भुइहर जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बनाने का है. आदिवासी होने के बावजूद उनका आदिवासी का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनता है. कंपनी ने इनकी जमीन लेकर धारा 49 का उल्लंघन किया है. उपायुक्त से बगैर परमिशन लिए इन लोगों की जमीन को लेकर हिंडालको कंपनी ने उत्खनन कार्य किया है, जो अब नहीं करने दिया जायेगा. सांसद ने सीओ से भुइहर जाति के लोगों को जांचोपरांत जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया. सांसद ने कहा कि हिंडालको कंपनी जमीन मालिकों के साथ शोषण किया है. बहुत से जमीन मालिकों का जमीन समतलीकरण नहीं किया गया. जमीन मालिकों के ट्रक का नंबर नहीं लगवाया गया है. कई जमीन मालिकों को नौकरी से बैठा दिया गया है. हिंडालको शिक्षकों को मात्र 80 रुपये प्रतिदिन मानदेय देता है. स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. जमीन मालिकों के एग्रीमेंट का पेपर नहीं दिया जाता है. पेयजल की समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है. बैठक में उपस्थित हिंडालको पदाधिकारी को चेतावनी देते हुए सांसद ने कहा कि एक समय सीमा के अंदर इन समस्याओं का निदान करें, अन्यथा सीधी कार्रवाई की जायेगी. श्री भगत ने कहा कि हमारे आदिवासी भाई सीधे-साधे भोले भाले होते हैं. उसका नाजायज फायदा कंपनी उठाती है, जो अब नहीं चलेगा. जनता ने उसे जिस उम्मीद से सांसद चुना है, उस पर वे खरा उतरेंगे. हिंडाल्को को मजदूर, जमीन मालिकों का उसका हक हुकूक को देना होगा तथा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना होगा. इस पर लापरवाही अब नहीं चलेगी. सांसद ने उपस्थित पदाधिकारी से एक प्रोसीडिंग्स बनाने को कहा, ताकि कंपनी बाद में अपनी बातों से मुकर नहीं जाय. सांसद ने वृद्धावस्था पेंशन, अबुआ, प्रधानमंत्री आवास, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन, बैंक से संबंधित जितनी समस्या आयी है. उस पर त्वरित गति से कार्य करने का निर्देश पदाधिकारी को देते हुए कहा कि लगातार आपलोग पठारी क्षेत्र का भ्रमण करें और जन समस्याओं का निदान करने में लापरवाही नहीं बरतें. इंटक अध्यक्ष आलोक कुमार साहू ने कहा कि अब गुरदारी माइंस क्षेत्र में इंटक यूनियन का गठन हो चुका है. अब मजदूरों के साथ शोषण नहीं होने दिया जायेगा. उसके हक हुकूक के लिए इंटक यूनियन लड़ाई लड़ेगी. मजदूरों को न्याय दिलायेगी. ग्रामीणों ने कहा कि हमारे सांसद इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर हमारी समस्याओं का निदान करवाने के लिए जो कार्य किया. उसके लिए हम सभी सांसद का आभार प्रकट करते हैं. कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सांसद महोदय का आगमन पर उनका पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अभिनव सिद्धार्थ, सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा, मजदूर नेता दीप दयाल सारस, अनिल असुर, पीटर बेंग, बिशनपुर कांग्रेस अध्यक्ष राजू उरांव, प्रमुख राजेश्वरी उरांव, महात्मा उरांव, अरुण पांडे, कृष्णा लोहरा, सत्यजीत सिंह, शाहिद अहमद, बेलू, पवन, गौतम, अनवर अंसारी, कुणाल, अभिषेक, गुड्डू शर्मा, मोती चौबे, रवि रोशन बेक, अनिल कुमार, फूलदेव उरांव, दयानंद उरांव, जय सिंह, सन्नी राम आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version