Lightning Strike in Gumla: गुमला के भरनो में ठनका गिरने से किसान की मौत, 4 घायल

Lightning Strike in Gumla: झारखंड के गुमला जिले में वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी और 4 अन्य लोग घायल हो गये. घटना अलग-अलग 3 गांवों में हुई. भरनो थाना क्षेत्र के कुम्हरो भगतटोली गांव में वज्रपात की वजह से घर में बैठे सूरज महली को झटका लगा. वहीं, दो जगह खेत में धान रोपाई करते समय वज्रपात में लोग घायल हुए.

By Mithilesh Jha | July 13, 2025 5:34 PM
an image

Lightning Strike in Gumla: गुमला जिले के भरनो प्रखंड में रविवार को वज्रपात से एक किसान की मौत हो गयी. 4 अन्य लोग घायल हो गये हैं. अलग-अलग गांव में रविवार सुबह 10 बजे बारिश के दौरान वज्रपात होने से करंज थाना के जौली गांव निवासी किसान सुका उरांव (45) की इलाज के क्रम में मौत हो गयी. 4 अन्य लोग घायल हो गये हैं.

Lightning Strike: ये 4 लोग हुए हैं घायल

घायलों के नाम जौली गांव निवासी गंदूर मुंडा (50), कुम्हरो भगत टोली निवासी सूरज महली (22), जगरे उरांव और खरवागढ़ा गांव निवासी अंकिता कुमारी (10) है. गंदूर मुंडा को रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

सूरज महली को रिम्स रेफर किया गया

भगत टोली निवासी सूरज महली का प्राथमिक इलाज सीएचसी भरनो में होने के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया. अंकिता कुमारी का इलाज सीएचसी भरनो में चल रहा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जौली गांव में धान रोपाई के समय वज्रपात में 2 घायल

पहली घटना करंज थाना के जौली गांव में हुई. इसमें सुका उरांव और गंदूर मुंडा सहित कुछ लोग धान रोपाई कर रहे थे. इसी दौरान बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ. वज्रपात में सुका उरांव (45) और गंदूर मुंडा (50) बुरी तरह झुलस गये. परिजनों ने दोनों घायलों को सिसई अस्पताल पहुंचाया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को सदर अस्पताल गुमला रेफर किया गया. सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में सुका उरांव की मौत हो गयी. गंदूर मुंडा का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.

भगतटोली में वज्रपात से सूरज महली घायल

दूसरी घटना भरनो थाना क्षेत्र के कुम्हरो भगतटोली गांव की है. यहां सूरज महली (22) वज्रपात में घायल हो गया. वह बारिश के दौरान पड़ोसी जगरे उरांव के घर में था. इस दौरान वज्रपात हुआ. इससे घर के अंदर ही सूरज महली को झटका लगा. जगरे उरांव को भी हल्का झटका लगा. परिजनों ने उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया.

खरवागढ़ा में धान रोपाई करती किसान की बेटी घायल

तीसरी घटना भरनो के खरवागढ़ा में हुई. यहां खेत पर धान रोपाई करने के दौरान वज्रपात से वीरेंद्र उरांव की बेटी अंकिता कुमारी घायल हो गयी. उसके एक पैर में झटका लगा. उसे भरनो अस्पताल पहुंचाया गया. यहां उसका इलाज चल रहा है.

इसे भी पढ़ें

‘राजगीर मॉडल’ पर पलामू में बनेगा झारखंड का पहला टाइगर सफारी

Political Donation: वेदांता ने भाजपा को 400 प्रतिशत अधिक चंदा दिया, कांग्रेस से दोगुना डोनेशन झामुमो को

Jharkhand Crime: दुस्साहस! घर में घुसकर विधवा से हैवानियत, 24 घंटे में 2 अरेस्ट, 2 की तलाश में रेड

Sohrai Painting: सोहराई पेंटिंग के जरिये आत्मनिर्भर बन रहीं महिलायें, इस फाउंडेशन की पहल से मिला रोजगार

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version