पालकोट. पालकोट थाना के बिलिंगबिरा रोड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान में सोमवार की रात चोरी की घटना घटी है. चोरों ने अंग्रेजी शराब दुकान में सेंधमारी कर 61, 570 रुपये नकद व लगभग दो लाख रुपये के विभिन्न कंपनी की अंग्रेजी शराब की चोरी कर ली. दुकान संचालक राजेश कुमार केसरी व रिषभ राज ने पालकोट थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके अलावा अंग्रेजी शराब का विवरण भी दिया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते थानेदार राहुल कुमार दंसौदी को घटनास्थल पर पहुंच कर शराब दुकान में हुई चोरी मामले से अवगत होते हुए सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल कर रहे हैं. सबसे रोचक मामला यह है कि अंग्रेजी शराब दुकान में पांच ताले लगे हुए थे, परंतु चोरी की वारदात में दुकान का कोई भी ताला टूटा हुआ नहीं है. सभी ताले इस प्रकार खोला गया है कि रोजाना दुकान खोलने से पूर्व ताला खोला जाता हो. यह बात प्रखंड के लोगों के बीच चर्चा का विषय बना है. थानेदार ने कहा कि सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है. दुकान संचालकों को थाना बुला कर हर बिंदुओं पर गहनता से पूछताछ की जारी है. इस मामले का पुलिस बहुत जल्द उद्भेदन कर लेगी.
संबंधित खबर
और खबरें