समस्याओं को सुन समाधान करने का दिया आश्वासन

साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | July 25, 2025 11:03 PM
an image

गुमला. उपायुक्त कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया. इसमें ग्रामीणों ने मकड़ा मोड़ से कठरटोली व दीपाटोली पतगाई मुख्य सड़क को बनवाने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव की मुख्य सड़क की स्थिति दयनीय हो चुकी है. गांव के लोग रोजाना उसी सड़क से आवागमन कर रहे हैं. बरसात में सड़क चलने योग्य नहीं रहती है. ग्रामीणों ने उक्त स्थान पर कालीकरण सड़क व नाली निर्माण कराने की मांग की. ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को सड़क का प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. अखिल भारतीय प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर सीएससी के वीएलद के समक्ष उत्पन्न कार्य दबाव, तकनीकी असुविधाएं, भुगतान में अनियमितता व आर्थिक असुरक्षा जैसी समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान करने की मांग की. बिरसमुनी देवी ने उपायुक्त को आवेदन सौंप कर सड़क दुर्घटना की मुआवजा राशि समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने की गुहार लगायी. बिरसमुनी ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 को उनके पति की टेसेरा चौक के समीप अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो गयी थी. दुर्घटना में घायल पति को अस्पताल ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी. बिरसमुनी ने बताया कि अब अकेले उन्हें बच्चों का भरण पोषण करने में परेशानी हो रही है. बिरसमुनी की समस्या पर उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया. इसके अलावा 30 से भी अधिक आवेदकों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी जमीन ऑनलाइन करने, पंजी टू में नाम दर्ज करने, जबरन जमीन हड़पने का मामला, गलत सीमांकन का प्रतिवेदन देना, सर्पदंश की मुआवजा राशि, उच्चतर शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता, सोलर पंप दिलाने जैसी समस्याओं को रखा और निदान करने की मांग की. उपायुक्त ने आवेदकों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version