लोहरदगा लोकसभा : वोट करने आ रहे युवक की मौत, 10-15 किमी पैदल चलकर लोगों ने किया मतदान

लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं में जबर्दस्त उत्साह देखा गया. 10-15 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करके लोगों ने मतदान किया. एक दुखद घटना भी हुई.

By Mithilesh Jha | May 13, 2024 5:29 PM
an image

Table of Contents

गुमला, दुर्जय पासवान : झारखंड में लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में बंपर वोटिंग हुई. मतदाताओं का उत्साह चरम पर रहा. यही वजह थी कि कई बूथ पर 10 से 15 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करने के बाद लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.

लोहरदगा : नक्सल प्रभावित इलाकों के बूथों पर मतदाताओं की भीड़

लोहरदगा लोकसभा के गुमला जिला इलाके में मतदान शांतिपूर्ण रहा. नक्सल इलाकों के बूथों में वोटरों की भीड़ रही. 10 से 15 किमी पैदल चलकर वोटर वोट डालने बूथ तक पहुंचे. इससे पहले गुमला और भरनो में कई बूथों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) खराब हो गई. कहीं आधे घंटे तो कहीं एक घंटा देर से वोटिंग हुई. कई जगह वोटिंग देर से शुरू होने से लोगों में आक्रोश देखा गया.

लोगों ने बिना किसी भय के खुलकर किया मतदान

नक्सल प्रभावित इलाकों के गांवों के बूथ पर लोगों ने खुलकर और बिना किसी भय के मतदान किया. लोगों ने कहा कि गांव में पानी, बिजली, सड़क, शौचालय की समस्या दूर करने के लिए वोट दिया है. लोगों ने सांसद और विधायक के प्रति नाराजगी दिखी. लोगों ने कहा कि 5 साल में दोनों प्रतिनिधि कभी गांव नहीं आए.

वोट डालने आ रहे पति की मौत, पत्नी घायल

गुमला जिले के बनालात में मतदान करने के लिए बूथ पर आ रहे एक दंपती सड़क हादसे का शिकार हो गया. हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी घायल हो गई. बताया जा रहा है कि ये लोग वोट डालने बनालात बूथ पर आए थे. ये लोग अपने साथ कोई पहचान पत्र लेकर नहीं आए थे.

पहचान पत्र लाने घर गए, लौटते समय पिकअप ने कुचला

मतदान केंद्र में निर्वाचन पदाधिकारी ने उसे पहचान पत्र लाने के लिए कहा. दंपती वापस घर चला गया और पहचान पत्र लेकर वोट डालने बूथ आ रहे थे. तभी एक पिकअप गाड़ी ने उसे कुचल दिया, जिससे पति की मौत ही गई.

Also Read

Lok Sabha Election 2024 : झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर चुनाव में दिखा लोगों का उत्साह, नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, देखें तस्वीरें

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Voting Live: झारखंड के नक्सल इलाकों में बंपर वोटिंग, बुलेट पर भारी बैलेट

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version