चार अगस्त को बंद रहेगा मध्याह्न भोजन : अध्यक्ष

रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2025 11:07 PM
an image

सिसई. प्रखंड में झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया-संयोजिका अध्यक्ष संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सह प्रदेश उपाध्यक्ष देवकी देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन प्रखंड अध्यक्ष संतोषी देवी व सचिव सरिता देवी ने की. देवकी देवी ने कहा कि बैठक में चार अगस्त से सात अगस्त तक रांची झारखंड विधानसभा में चलने वाले धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में गुमला जिले के सभी रसोइया संयोजिका अध्यक्ष को 10 बजे तक मैदान पहुंचना है. मध्याह्न भोजन उस दिन बंद रहेगा. कोई भी रसोइया संयोजिका को खाना नहीं बनना है, जो रसोईया संयोजिका अध्यक्ष खाना बनायेंगी, उन पर सांगठनिक कार्रवाई की जायेगी. आपनी मांगों को हासिल करने के लिए सभी को जाना है. इस बार के सत्र में सरकार हमें न्यूनतम वेतन नहीं देगी, तो हमलोग मध्याह्न भोजन बंद करेंगे. बैठक में बसंती देवी, सालेन तिर्की, सुचिता तिर्की, पुनी देवी, बबली देवी आदि मौजूद थे.

योजनाओं की दी गयी जानकारी

डुमरी. संतृप्ता अभियान के तहत बैंक ऑफ इंडिया द्वारा साख फाउंडेशन के सहयोग से करनी पंचायत भवन में शनिवार को शिविर लगाया गया. शिविर में शाखा प्रबंधक बबलू कुमार ने ग्रामीणों को पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, केसीसी लोन जैसी योजनाओं के बारे में जानकारी दी. ट्रेनर विवेक कुमार ने बताया कि अगला शिविर आठ अगस्त को खेतली पंचायत में होगा. मौके पर कुमुद कुमारी, राज कुमार, वार्ड सदस्य समेत ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version