प्रतिनिधि, गुमला : गुमला सदर प्रखंड के गांवों में आज भी लोग वैज्ञानिक पद्धति को छोड़कर झाड़ फूंक व देहाती दवा के चक्कर में अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. ऐसा ही मामला गुमला प्रखंड के कसीरा गांव का सामने आया है. जहां रविवार को एक पागल कुत्ते ने अनिमा एक्का (33) के एक गाय को काट लिया. इसके बाद घर वाले गाय को देहाती दवा खिलाने लगे. सोमवार को देहाती दवा खिलाने के क्रम में अनिमा एक्का के हाथ के एक अंगुली को गाय ने काट लिया. परिजन अस्पताल नहीं ले जाकर गांव में ही देहाती दवा से महिला का इलाज कराना शुरू कर किया. मंगलवार को देहाती दवा के सेवन से महिला के पेट में पल रहे तीन माह के बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया. महिला का रक्त स्राव थम नहीं रहा था. सदर अस्पताल में इलाज के उपरांत महिला की खराब स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने मंगलवार की रात उसे रिम्स रांची रेफर कर दिया. रिम्स भेजने में कसीरा गांव के समाजसेवी देवेंद्र लाल उरांव ने मदद की.
संबंधित खबर
और खबरें