गुमला. गुमला जिले में संचालित उज्जना बिज्जना अभियान की विशेष समन्वय बैठक शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिले के सभी सक्रिय फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) को मजबूत करने तथा विशेष रूप से स्थानीय महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित कर उन्हें बेहतर विपणन व बाजार से जोड़ने पर व्यापक रूप से विचार-विमर्श किया गया. एफपीओ की गतिविधियों को सीजन आधारित स्वरूप में संचालित करने, उत्पादन आधारित क्लस्टर तैयार करने व मार्केट लिंक को सशक्त करने पर बल दिया गया. उपायुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड विजिट कर एफपीओ सदस्यों से मुलाकात कर उनकी गतिविधियों की समीक्षा करें, ताकि जमीनी स्तर पर उद्यमिता को बढ़ावा मिले और ग्रामीण आर्थिक ढांचे को मजबूती प्रदान की जा सके. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के चिन्हित 23 सक्रिय एफपीओ के उद्यमों को और भी अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य किया जाये. बिशुनपुर प्रखंड में उत्पादित होने वाले चिप्सोना आलू के उत्पादन व प्रसंस्करण से जुड़ी योजना को प्लानिंग पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित विभागों के सहयोग से इसे मूर्त रूप देने तथा उसके ब्रांडिंग की दिशा में पहल करने की बात कही. लघु वन उत्पाद लेमन ग्रास, इमली, करौंजी व लाह के वैज्ञानिक संग्रहण, प्रसंस्करण व सामूहिक विपणन की संभावनाओं की चर्चा में उपायुक्त ने संबंधित विभागों व संस्थाओं को इन गतिविधियों को जमीनी स्तर पर सुदृढ़ करने हेतु समन्वित कार्ययोजना प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान सदर प्रखंड में मॉडल मिट सेंटर के लिए रूम अलॉटमेंट की पुष्टि की गयी, जहां पोल्ट्री यूनिट की स्थापना व स्वच्छ जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला उद्यमी समन्वयक, प्रदान संस्था के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें