गुमला. शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम में आयोजित मॉर्निंग प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच (एमपीएल) सोमवार को संपन्न हुआ. फाइनल मैच में मॉर्निंग स्टार सीसी ने मॉर्निंग टाइंटस को 10 रनों से पराजित कर एमपीएल के खिताब पर कब्जा जमाया. पूरी प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले गुमला टाइटंस के मुकेश पांडे को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया, जबकि फाइनल मैच में रन बनाने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रोहित उरांव व बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मो तामजीत को दिया गया. फाइनल मैच में बेहतर गेंदबाजी करने वाले गुमला मॉर्निँग स्टार के सुभाष लकड़ा को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया. सुभाष ने तीन ओवर में पांच विकेट प्राप्त किया. इससे पहले टॉस जीत कर गुमला टाइटंस ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी करने उतरी मॉर्निंग स्टार की पूरी टीम 12 ओवर में 104 रन बनायी, जिसमें रोहित उरांव ने 25, सुभाष लकड़ा ने 24 रन, सुशील कुमार खाखा ने 27 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला टाइटंस की टीम 95 रन ही बना सकी. मैच में मुकेश पांडे व आशीष भगत ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. मॉर्निंग स्टार के सुभाष लकड़ा ने गुमला टाइटंस के खिलाड़ियों को आउट कर एक-एक कर पेवेलियन भेजते गये. फाइनल मैच के मुख्य अतिथि कार्यपालक दंडाधिकारी सुशील खाखा, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल गुमला के निदेशक संजय गुप्ता व झारखंड ग्रामीण बैंक के मैनेजर विवेक कुमार थे. अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर निदेशक संजय गुप्ता ने कहा कि गुमला में खेल को बढ़ावा देने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने घोषणा की कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांति नगर मैदान में सर्कल नाइट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. यह प्रतियोगिता दुधिया रोशनी के बीच होगी. उन्होंने प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को भाग लेने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें