गुमला. गुमला जिले से सटे महुआडांड़ थाना के सोहर पाठ में टेंपो पलटने से एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. घायलों में चापीपाट निवासी निर्मल बेक (45), पत्नी सरिता देवी (30), बेटा आर्यन बेक (3) व एक अन्य बच्चा शामिल था. टेंपो पलटने से गंभीर रूप से घायल सरिता देवी व आर्यन बेक को प्राथमिक इलाज के लिए महुआडांड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सरिता देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. अस्पताल लाने के दौरान उसकी मौत रास्ते में हो गयी. सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र में बेटा आर्यन बेक की भी मौत इलाज के क्रम में हो गयी. शुक्रवार को बेटे आर्यन बेक का शव सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां एसआइ विनय कुमार महतो ने मां व बेटे के शव का पंचनामा कर शवों का पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया.
संबंधित खबर
और खबरें