गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में गुमला नगर परिषद के सिटी मैनेजर हेलाल अहमद से मुलाकात कर नगर से संबंधित कई समस्याओं पर चर्चा की. इसमें मुख्य रूप से नगर में सड़कों में जो गड्ढे हैं, जिनको भरने की बात हुई. वहीं विभाग की तरफ से दो दिन में गड्ढों को भर देने की बात कही गयी. बीते दिनों बस स्टैंड से निकलने वाली बसों को जहां-जहां पर रुकने की बात हुई थी, वहां पर यात्री शेड बनाने की मांग की गयी. इसके बाद डीएसपी रोड में नाली की सफाई हर दो दिन के बाद कराये जाने की मांग की गयी. शहर की जिन-जिन नालियों में स्लैब टूटे हुए हैं या नहीं है. उन पर स्लैब लगाने की मांग की गयी. मौके पर दामोदर कसेरा, राजेश लोहानी, बबलू वर्मा, आदित्य गुप्ता, रितेश गुप्ता, बृज फोगला समेत अन्यॅ मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें