समस्याओं को दूर करें नगर परिषद : चेंबर

समस्याओं को दूर करें नगर परिषद : चेंबर

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2025 10:14 PM
an image

गुमला. चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष राजेश सिंह की अध्यक्षता में गुमला नगर परिषद के सिटी मैनेजर हेलाल अहमद से मुलाकात कर नगर से संबंधित कई समस्याओं पर चर्चा की. इसमें मुख्य रूप से नगर में सड़कों में जो गड्ढे हैं, जिनको भरने की बात हुई. वहीं विभाग की तरफ से दो दिन में गड्ढों को भर देने की बात कही गयी. बीते दिनों बस स्टैंड से निकलने वाली बसों को जहां-जहां पर रुकने की बात हुई थी, वहां पर यात्री शेड बनाने की मांग की गयी. इसके बाद डीएसपी रोड में नाली की सफाई हर दो दिन के बाद कराये जाने की मांग की गयी. शहर की जिन-जिन नालियों में स्लैब टूटे हुए हैं या नहीं है. उन पर स्लैब लगाने की मांग की गयी. मौके पर दामोदर कसेरा, राजेश लोहानी, बबलू वर्मा, आदित्य गुप्ता, रितेश गुप्ता, बृज फोगला समेत अन्यॅ मौजूद थे.

जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो आज गुमला में

गुमला. झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोरचा (जेएलकेएम) सुप्रीमो सह डुमरी विधायक जयराम महतो तीन जून को गुमला आयेंगे. गुमला में जयराम महतो मिक्स ब्रदर्स द्वारा केओ कॉलेज गुमला में आयोजित हॉकी टूर्नामेंट में शामिल होंगे. जेएलकेएम के प्रदेश सचिव अनूप फ्रांसिस कुजूर ने बताया कि जयराम महतो का गुमला में स्वागत किया जायेगा. इसके लिए संगठन के सभी पदधारियों व कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिया गया है. श्री कुजूर ने बताया कि श्री महतो हॉकी टूर्नामेंट में शिरकत करने के बाद परिसदन गुमला में संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version