By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2025 11:27 PM
गुमला. अरमई महुआटोली निवासी घसिया उरांव (58) को गुमला पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में थानेदार महेंद्र करमाली ने बताया कि वर्ष 1999 से वह फरार चल रहा था. वह हत्या का आरोपी है, जो न्यायालय से बेल मिलने के बाद फरार चल रहा था. न्यायालय द्वारा जारी निर्गत स्थायी वारंट के तहत उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
प्रशिक्षण सह बैठक का आयोजन
बदले गये जर्जर बिजली तार व पोल
गुमला. सांसद प्रतिनिधि राजनील तिग्गा की पहल पर खड़ियापाड़ा में जर्जर बिजली तार की बदली व नया पोल लगवाया गया. स्थानीय लोगों ने कहा कि खड़ियापाड़ा कबाड़ी दुकान के पास कई दिनों से बिजली तार व पोल जर्जर था, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इधर, सांसद प्रतिनिधि को लोगों से समस्या की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल बिजली विभाग से संपर्क कर बिजली तार बदली व नया पोल लगवाया. मौके पर करीम शेख, इलताफ कुरैशी, इबरार अंसारी, मुमताज गुड्डू, नसीम आलम, जुबैर अंसारी, जसीम रब्बानी, सूददू, वसीम कुरैशी, जसीम कुरैशी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है