छठे दिन भी नहीं मिला पानी, आज से मिलने की उम्मीद

पाइप बिछाने का काम पूरा. परंतु दो बिजली पोल गिरने से बढ़ी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2025 11:05 PM
feature

गुमला. गुमला शहर को बुधवार छठे दिन भी सप्लाई पानी नहीं मिला, जिससे शहरी क्षेत्र के 55 हजार आबादी परेशान रही. लोग इधर-उधर पानी की जुगाड़ कर घरेलू काम कर रहे हैं. मजबूरी में उन्हें पानी खरीदना भी पड़ रहा है. हालांकि नगर परिषद गुमला के संवेदक कुमार संदीप ने कहा है कि 24 जुलाई की सुबह या शाम को जरूर पानी सप्लाई शुरू हो जायेगी. विभाग द्वारा पानी सप्लाई की पूरी तैयारी कर ली गयी है. बिजली रहने पर नागफेनी जलापूर्ति केंद्र से करमडीपा स्थित वाटर फिल्टर प्लांट में पानी भेजी जायेगी. इसके बाद रातभर पानी को स्वच्छ करने के लिए गुरुवार से पानी की सप्लाई शुरू कर दी जायेगी. उन्होंने बताया कि सिलाफारी में पाइप बिछाने के दौरान कुछ लोगों के हमले के बाद काम बंद हो गया था. इसके बाद मंगलवार को पुलिस की सुरक्षा में पाइप बिछा लिया गया है. परंतु पाइप का काम पूरा होने के बाद नागफेनी जलापूर्ति केंद्र के समीप 11 हजार वोल्ट का दो बिजली पोल गिर गया. इस कारण नागफेनी जलापूर्ति केंद्र में बिजली सप्लाई बंद हो गयी. इस कारण इधर पुन: परेशानी बढ़ गयी. हालांकि बुधवार को दिनभर बिजली पोल को दुरुस्त करने का काम किया गया है. पोल ठीक करने के बाद जैसे बिजली मिलती है. पानी स्टोरेज कर सप्लाई की जायेगी. दुर्गा वर्मा ने कहा कि पहले से जो पानी घर में स्टोर था. वह खत्म हो गया है. चूंकि छह दिनों से पानी नहीं मिल रहा है. अब तो खरीदकर पानी लाना पड़ रहा है. प्रशासन से अनुरोध है कि जितना जल्द हो. त्रुटियों को दूर करते हुए पानी की सप्लाई शुरू की जाये. मो इलताफ ने कहा कि सप्लाई पानी नहीं मिलने से घरेलू काम पर व्यापक असर पड़ रहा है. पीने के लिए तो खरीद कर जार से पानी ला रहे हैं. परंतु, नहाने, कपड़ा व बर्तन धोने के अलावा खाना बनाने में पानी का जुगाड़ करने में परेशानी हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version