
कामडारा. महादेव मंडा मंदिर कामडारा में गुरुवार को विहिप बजरंग दल कामडारा का समिति पुनर्गठन राममोहन साहू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सर्वसम्मति से विहिप व बजरंग दल का गठन किया गया. इसमें संरक्षक नवीन गुप्ता, अध्यक्ष नागेश्वर साहू, उपाध्यक्ष घनश्याम साहू, संदीप गुप्ता, मंत्री राममोहन साहू, सह मंत्री रवींद्र साहू, सत्संग प्रमुख पंचू साहू, बजरंग दल संयोजक मनीष कुमार साहू, सह संयोजक कार्तिक सिंह, सुनील साहू, विद्यार्थी प्रमुख उदय कुमार राम को मनोनीत किया गया. मौके पर मुकेश सिंह, संतोष यादव, अरविंद लोहारा, अमित कुमार, यशराज सिंह, असरति देवी, ,रजनी देवी, मनोज साहू, दिनेश साहू, गोविंद सिंह, राजन साहू, पुनीराम लोहरा, हेमंत साहू , कार्तिक सिंह मौजूद थे.
पीड़ित परिवार को दिया 50 किलो चावल
पालकोट. प्रखंड की बंगरू पंचायत के चोरडांड़ गांव निवासी स्व बुधराम उरांव के परिजनों को 50 किलो चावल देकर प्रमुख सोनी लकड़ा व बंगरू पंचायत की मुखिया पूनम एक्का ने मदद की. बताते चले कि बीते दिन बुधराम का पेट दर्द होने के कारण मौत हो गयी थी. मौके पर जोर्ज बारला, सुशील लकड़ा, मेघवा उरांव, लादू उरांव आदि मौजूद थे.
आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन
चैनपुर. प्रखंड में गुरुवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. मेले में प्रखंड के विभिन्न गांवों के लोगों ने भाग लिया. इसमें बिशुनपुर, मालम, तिगावल, दत्तरा समेत आसपास के गांवों के लोग शामिल थे. मेले में पदाधिकारियों ने स्टाॅल में लगे हिमसागर, मालदा, दशहरी, गुलाब खास, लंगड़ा आदि आमों की प्रदर्शनी को देखा. जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने कहा कि बिरसा हरित ग्राम योजना से ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आम का उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर प्रखंड स्तर पर आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया है. बीडीओ यादव बैठा ने कहा कि महोत्सव के माध्यम से आम की खेती को बढ़ावा देने, इसके उत्पादों को प्रोत्साहित करने व आम प्रेमियों को एक साथ लाने का प्रयास किया जा रहा है. मौके पर बीपीओ कांति उरांव, मनरेगा इंजीनियर संदीप तिवारी, अनुकंपा, अनिता कुमारी, मंजर सिद्दीकी, मनोज कुमार, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है