गुमला. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में समिति का पुनर्गठन/निरीक्षण व अनुश्रवण समिति के कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति के लिए एक कार्यपालक दंडाधिकारी को नामित किये जाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सिसई के थाना रोड स्थित निदा अल्ट्रासाउंड व बाजारटांड़ स्थित जागृति अल्ट्रासाउंड के पुन: संचालन की अनुमति प्रदान की गयी. ज्ञात हो कि उक्त दोनों अल्ट्रासाउंड में सोनोग्राफर चिकित्सक नहीं होने के कारण सेवा बंद थी. लेकिन अब चिकित्सक की उपलब्धता को देखते हुए उसे शुरू किया जायेगा. उपायुक्त ने समिति के पुनर्गठन के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश दिया, जिसमें सिविल सर्जन गुमला, परियोजना निदेशक आइटीडीए तथा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को शामिल करने का निर्णय लिया गया. यह टीम अन्य एनजीओ से सदस्यों का चयन भी सुनिश्चित करेगी. इसके अलावा बैठक में अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, लायंस क्लब के अध्यक्ष, स्वयं सहायता महिला समिति मुरकुंडा गुमला की संचालिका समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें