Home झारखण्ड गुमला तीन डॉक्टर शिशु देखभाल अवकाश पर, फिर भी वेतन रुका

तीन डॉक्टर शिशु देखभाल अवकाश पर, फिर भी वेतन रुका

0
तीन डॉक्टर शिशु देखभाल अवकाश पर, फिर भी वेतन रुका

सिसई. सिसई रेफरल अस्पताल से तीन डॉक्टर बिना सूचना के गायब रहने का समाचार अखबार में प्रकाशित होने के बाद तीनों डॉक्टरों ने प्रभात खबर से संपर्क कर अपना पक्ष रखा है. तीनों डॉक्टरों ने कहा है कि वे अपने बच्चों की देखभाल के लिए तीन महीने से छुट्टी पर हैं. डॉक्टर सीमा सांगा, डॉक्टर आयमा आफरीन व डॉक्टर अनिता राज ने कहा कि उन पर बिना सूचना के अस्पताल से गायब रहने का आरोप गलत है. वे लोग बकायदा स्वास्थ्य विभाग से छुट्टी स्वीकृत करा कर छुट्टी पर हैं. इसकी जानकारी रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी ललिता मिंज को भी दी गयी है. डॉक्टर सीमा सांगा व आयमा आफरीन ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग का छुट्टी स्वीकृति आदेश की कॉपी उपलब्ध करायी है. छुट्टी के आदेश की कॉपी पर ज्ञापांक -03/08-03/2023,731(3) है. इस पर झारखंड सरकार के अवर सचिव का हस्ताक्षर है और डॉ सांगा को 15 मई से 12 अगस्त तक 90 दिनों की शिशु देखभाल के लिए छुट्टी स्वीकृत की गयी है. वहीं आयमा आफरीन को ज्ञापांक संख्या 03/स्था -डी 01-60/2025,307(3) की छुट्टी आदेश पर सरकार के संयुक्त सचिव का हस्ताक्षर है. इस पर डॉक्टर आफरीन को 23 अप्रैल से 21 जून तक 60 दिनों का शिशु देखभाल के लिए छुट्टी मिली हुई है. वहीं अनिता राज को भी 60 दिनों की छुट्टी स्वीकृति है. छुट्टी स्वीकृति आदेश पर महालेखाकार झारखंड सरकार वित्तीय विभाग, संबंधित कोषागार, सिविल सर्जन व रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी को सूचनार्थ प्रतिलिपि भेजने का जिक्र है. तीनों डॉक्टरों ने बताया कि नियम संगत छुट्टी लेने के बाद भी उनका वेतन रोक दिया गया है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है. छुट्टी की जानकारी होने के बाद भी चिकित्सा प्रभारी द्वारा इससे अनभिज्ञता दर्शाना उनके समझ से परे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version