गुमला. प्रभात खबर द्वारा सदर अस्पताल गुमला की व्यवस्था व उपलब्ध समस्याओं को लेकर प्रकाशित की गयी खबर का असर हुआ है. गुमला डीसी प्रेरणा दीक्षित ने अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की अलग-अलग टीम बना कर अस्पताल की जांच करायी. जांच में अस्पताल की कई समस्याएं उजागर हुई हैं. संबंधित अधिकारियों द्वारा जांच के बाद रिपोर्ट डीसी को उपलब्ध करायी गयी. इसके बाद डीसी ने अस्पताल की विभिन्न पहलुओं को लेकर समीक्षा बैठक की. डीसी ने कहा है कि जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार अस्पताल का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न समस्याओं व कमियों के बारे में उन्हें जानकारी प्राप्त हुई. इससे संबंधित प्रतिवेदन उपायुक्त को उपलब्ध कराया गया. उन्होंने अस्पताल में पायी गयी कमियों को यथाशीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के किचन के पीछे भारी गंदगी पायी गयी. नगर निगम से समन्वय स्थापित कर शीघ्र साफ करने को कहा गया. साथ ही कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए कहा गया. इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रहे. साथ ही अस्पताल में पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. डीसी ने कहा कि स्पष्ट साइनेज लगायें व डॉक्टर एवं नर्स की उपलब्धता संबंधी सूचना को वाइट बोर्ड में लगवायें, जिससे आमजनों को आसानी से डॉक्टर व नर्स के उपलब्ध होने की जानकारी मिल सके. अस्पताल परिसर में समय-समय पर ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया. साथ ही टॉयलेट की साफ-सफाई, सिक्योरिटी गार्ड समेत अन्य सभी बिंदुओं पर चर्चा कर दिशा-निर्देश दिये गये.
संबंधित खबर
और खबरें