पालकोट. असम के जोनार जिले से तीर्थयात्रा पर निकले दो युवक दीपक कर्मकार व अभिनंदन कर्मकार का पालकोट पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. युवकों ने बताया कि साइकिल से तीर्थयात्रा का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण है. आज के समय में देखा जा रहा है कि जंगलों से पेड़-पौधों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है, जिससे पर्यावरण पर खतरा मंडरा रहा है. युवकों ने बताया कि तीर्थयात्रा के दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं. युवकों ने बताया कि वे लोग सबसे पहले केदारनाथ गये, वहां पूजा करने के बाद ओड़िशा राज्य के लिए निकले हैं. ओड़िशा के पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर व कामख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद वापस असम लौट जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें