गुमला. लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना के मेढ़ारी गांव निवासी संदीप महतो (32) व तिलक खेरवार (19) सड़क हादसे में घायल हो गये. दोनों घायलों को परिजनों ने महुआडांड़ स्वास्थ्य उपकेंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. देर रात सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने दोनों की जांच की, जिसमें संदीप महतो को मृत घोषित कर दिया. वहीं तिलक खेरवार का इलाज कर रिम्स रांची रेफर कर दिया. गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआइ अरविंद कुमार सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव को कब्जे में कर पंचनामा करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के भाई शत्रुध्न महतो ने कहा है कि उसका मृत भाई संदीप महतो राजमिस्त्री का काम करता था. मंगलवार की सुबह आठ बजे अपनी बाइक (सीजी-30सी-7448) से काम करने महुआडांड़ गया था. महुआडांड़ से काम करके शाम साढ़े पांच बजे महुआडांड़ से अपने घर मेढ़ारी लौटने के दौरान रात सात बजे अचानक केनाटोली के समीप अज्ञात ट्रैक्टर से सीधी भिड़ंत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें