जारी. प्रखंड की गोविंदपुर पंचायत के डुमरपानी गांव में आंगनबाड़ी केंद्र खुला. इसका उदघाटन आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी वर्णवाल ने किया. आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची रेखा कुमारी वर्णवाल का ग्रामीणों ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया. मौके पर कोरवा जनजाति के लोग तीर धनुष से लैस नजर आयें. इस गांव में कोरवा जनजाति के 30 परिवार निवास करते हैं. यह क्षेत्र जंगलों व पहाड़ों से घिरा है. एक वर्ष पूर्व यह गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित था. एक वर्ष पूर्व प्रभात खबर में गांव की समस्या छपने के बाद तत्कालीन उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने डुमरपानी गांव का दौरा किया था. ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया था. इसके बाद उस गांव में पहले पहुंच पथ बनाया गया. साथ ही सोलर से गांव जगमग हो उठा. प्रशासनिक स्तर पर पीने की पानी की समस्या भी दूर हुई. मौके पर सांझिया कोरवा, राजेंद्र कोरवा, गोला कोरवा, कुसुम कोरवाइन, झुपी कोरवाइन, सूरज कोरवा, सुषमा कोरवाइन, लटन कोरवा, राम कोरवा आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें