डुमरी. जुरमू पंचायत भवन परिसर में मंगलवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम में गुमला डीडीसी दिलेश्वर महतो, बीडीओ उमेश कुमार स्वांसी, प्रमुख जीवंती एक्का, मुखिया प्रदीप मिंज, पंचायत सचिव धन्नजय सिंह शामिल हुए. कार्यक्रम में डीडीसी ने सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा दिये जा रहे लाभ को सभी को लेना है. यह कैंप आप लोगों की सुविधा हेतु लगाया गया है. ताकि आप सभी का कार्य हो सके. जुरमू गांव की महिलाओं ने डीडीसी को गांव में खराब सड़क, तालब से ग्रोटो तक की खराब सड़क को जल्द निर्माण कराने की अपील की. कार्यक्रम में जसिंता देवी की गोद भराई कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम के बाद लालमइत चीक बड़ाइक की आम बागवानी का निरीक्षण किया गया. मौके पर आनंद प्रकाश सोरेन, रोजगार सेवक अमित जायसवाल, भगवत कुमार, विजय अलेन, पंकज टोप्पो, कुंदन कुमार, आधार ऑपरेटर, पंचायत बीएलओ समेत ग्रामीण मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें