पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनी

पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि मनी

By Prabhat Khabar News Desk | May 27, 2025 11:17 PM
feature

गुमला. कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मोहम्मद एजाज अहमद के आवास में कांग्रेसियों ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनायी. जिला महासचिव फिरोज आलम ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म 14 नवंबर 1889 को और उनकी मौत 27 मई 1964 को हुई थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू शुरू से ही गांधी जी से प्रभावित रहे और 1912 में कांग्रेस से जुड़े. 1920 के प्रतापगढ़ के पहले मोर्चा को संगठित करने का श्रेय उन्हीं को जाता है. मौके पर मोहम्मद कलाम, क्रिस्टीना कुजूर, सुनीता देवी, मो राजन, मुख्तार खान, शाहिद वारसी, सुनील केरकेट्टा, अनिल मिंज, जोहन बारला, शाहरुख खान, अख्तर कुरैशी आदि मौजूद थे.

मनरेगा व अबुआ आवास योजनाओं को जल्द पूरा करें : बीडीओ

पालकोट. प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ विजय उरांव के नेतृत्व में प्रखंड कर्मी, मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता स्वयंसेवकों की बैठक हुई. बैठक में सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में मनरेगा, अबुआ आवास योजना का शत-प्रतिशत कार्य करते हुए एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश बीडीओ ने दिया. बैठक में सभी कर्मचारियों को निर्देश दिया गया कि अपनी-अपनी पंचायतों में किसी प्रकार के कार्य में लापरवाही होने पर संबंधित पंचायत के अधिकारी जवाब देंगे. इसके अलावा बैठक में प्रखंड की सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को अपील करते हुए कहा गया कि आप अपनी पंचायत में चल रही योजनाओं की निगरानी करते हुए अपने स्तर से कार्य को देखते हुए निगरानी करें. मौके पर बीपीओ हरीश कुमार प्रजापति, पंचायत सचिव राजकुमार पुरी, रामरतन मिंज, लालमती कुमारी, कनीय अभियंता किरण सुरीन, रोसे बलराम बड़ाइक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version