गुमला में बढ़ा वायरल संक्रमण, बुखार व बदन दर्द के मरीज बढ़े

सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा, डॉक्टर बोले, सावधानी बरतें, डरने की जरूरत नहीं

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2025 10:54 PM
an image

गुमला. गुमला में बुखार व बदन दर्द का वायरल बीमारी फैली है. हालांकि यह बीमारी बारिश के पानी से भींगने के कारण हो रही है. इसमें बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टरों की माने, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. तीन से सात दिन के अंदर नियमित दवा लेने से वायरल बीमारी ठीक हो रही है. वहीं लोगों को वायरल से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. बेवजह बारिश के पानी में भींगने से बचना चाहिए. बता दें कि सदर अस्पताल गुमला में बरसात के मौसम आते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल गुमला बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी हैं. ज्ञात हो कि गुमला आदिवासी बहुल जिला है. सदर अस्पताल गुमला में प्रतिदिन 500 से 900 की संख्या में मरीज आते हैं. जबकि सदर अस्पताल गुमला सिर्फ 100 शैय्या वाला अस्पताल है. लेकिन फिर भी यहां इलाजरत मरीजों की संख्या मंगलवार को 200 के आसपास थी. यह संख्या बारिश व अन्य कारणों से अचानक बढ़ने से वार्ड के कॉरिडोर में बेड लगा कर लगभग 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

बीते चार दिन के मरीजों के इलाज के आंकड़ें

28 जून को ओपीडी में 686 मरीज की जांच कर दी गयी दवा

एक जुलाई को 11.45 बजे तक 351 मरीजों की इंट्री कर हुई जांच

एक सप्ताह के नियमित उपचार से ठीक हो जाती है वायरल बीमारी : डॉ सुनील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version