गुमला. गुमला में बुखार व बदन दर्द का वायरल बीमारी फैली है. हालांकि यह बीमारी बारिश के पानी से भींगने के कारण हो रही है. इसमें बच्चे अधिक प्रभावित हो रहे हैं. डॉक्टरों की माने, तो इससे घबराने की जरूरत नहीं है. तीन से सात दिन के अंदर नियमित दवा लेने से वायरल बीमारी ठीक हो रही है. वहीं लोगों को वायरल से बचने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए. बेवजह बारिश के पानी में भींगने से बचना चाहिए. बता दें कि सदर अस्पताल गुमला में बरसात के मौसम आते मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. सदर अस्पताल गुमला बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द, सांस लेने में दिक्कत, डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ गयी हैं. ज्ञात हो कि गुमला आदिवासी बहुल जिला है. सदर अस्पताल गुमला में प्रतिदिन 500 से 900 की संख्या में मरीज आते हैं. जबकि सदर अस्पताल गुमला सिर्फ 100 शैय्या वाला अस्पताल है. लेकिन फिर भी यहां इलाजरत मरीजों की संख्या मंगलवार को 200 के आसपास थी. यह संख्या बारिश व अन्य कारणों से अचानक बढ़ने से वार्ड के कॉरिडोर में बेड लगा कर लगभग 300 से अधिक मरीजों का इलाज किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें