गुमला. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित का स्वागत रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत किया गया. मौके पर उपायुक्त को पुष्पगुच्छ भेंट किया. रोटरी क्लब से प्रोफेसर पुरुषोत्तम राम, विनोद कुमार अग्रवाल (भीम) व इनरव्हील क्लब से अध्यक्ष निर्मला अग्रवाल, उपाध्यक्ष पूनम देवी, डॉ आकाशी देवी, पूजा देवी व उषा गुप्ता ने उपायुक्त से मुलाकात कर दोनों क्लबों द्वारा जिले में किये जा रहे सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की. प्रतिनिधियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण व समाज सेवा के क्षेत्र में क्लबों द्वारा चलाये जा रहे प्रयासों से उपायुक्त को अवगत कराया. भविष्य में जिला प्रशासन के सहयोग से जनहित में और भी प्रभावी कार्य करने की इच्छा प्रकट की. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने सभी सदस्यों के कार्यों की सराहना की और सामाजिक विकास में उनके योगदान की प्रशंसा करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
संबंधित खबर
और खबरें