गुमला. गुमला शहर से 15 किमी दूर सिलाफारी गांव के समीप शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप बिछा रहे कर्मचारियों पर ग्रामीणों के हमले के बाद पाइप बिछाने का काम बंद हो गया था. जिस कारण गुमला शहर में चार दिनों से पानी सप्लाई बंद है. 55 हजार आबादी पानी नहीं मिलने से परेशान हैं. इधर, सोमवार को सिलाफारी में पुलिस सुरक्षा के बीच जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने का काम शुरू का दिया गया है. आरकेडी कंपनी व मेसर्स कुमार संदीप कंपनी के कर्मचारी सोमवार को दोपहर से पाइप बिछाने का काम शुरू किये. पाइप बिछाने का काम रात तक चला. हालांकि, सोमवार की रात तक पूरा पाइप बिछाया नहीं जा सका था. ऐसे, उम्मीद जतायी जा रही है कि मंगलवार की सुबह तक पाइप बिछा लिया जायेगा. अगर मंगलवार की सुबह तक पाइप बिछ जाता है तो पानी सप्लाई सुचारू होगा. अगर पाइप बिछाने में देरी हुई तो मंगलवार को भी पानी मिलने की कम उम्मीद है. नगर परिषद गुमला के संवेदक कुमार संदीप ने बताया कि दो दिन पहले सिलाफारी गांव के समीप शहरी जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने के दौरान गांव के कुछ लोगों ने कर्मचारियों पर टांगी व बलुवा से हमला कर दिया था. जिसमें एक कर्मचारी घायल हो गया था. हमले के बाद सभी कर्मचारी जान बचाकर भागे थे और पाइप बिछाने का काम बंद कर दिया था. दो दिनों तक काम बंद रहा. इसके बाद सोमवार से पुलिस सुरक्षा मिली तो पुन: सिलाफारी गांव के समीप जलापूर्ति योजना का पाइप बिछाने का काम युद्ध स्तर पर चालू कर दिया गया है. कुमार संदीप ने कहा है कि हमारा प्रयास है कि पाइप जल्द बिछ जाये और मंगलवार की सुबह या शाम से पानी की सप्लाई शुरू कर दें. उन्होंने कहा है कि आरकेडी कंपनी द्वारा सड़क बनाने के दौरान जलापूर्ति पाइप को पत्थर पर चढ़ा दिया था. सड़क बन जाने के बाद पुन: पाइप को लेबलिंग स्थल पर लगाया जा रहा है. जिससे लोगों को आवागमन व पानी सप्लाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो. परंतु, कुछ लोगों के हमले के कारण काम रूक गया था. कुमार संदीप ने कहा कि जबतक पाइप पूरा नहीं बिछ जाता. पानी सप्लाई करने में परेशानी होगी. चूंकि नागफेनी कोयल नदी से गुमला शहर में पानी सप्लाई होती है. नागफेनी से पहले करमडीपा फिल्टर प्लाट में पानी जमा होता है. इसके बाद गुमला शहर के विभिन्न जलमीनार में पानी भेजकर मुहल्ले में पानी सप्लाई की जाती है.
संबंधित खबर
और खबरें