पीएम नरेंद्र मोदी सिसई में बोले, कांग्रेस के पापों की लिस्ट बनाएं, तो लग जाएंगे महीनों

पीएम नरेंद्र मोदी ने पलामू के बाद गुमला के सिसई में चुनावी सभा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पापों की लिस्ट बनायी जाए, तो महीनों लग जाएंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2024 4:51 PM
an image

रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंडी जोहार के साथ नागपुरी में जनता को सिसई की जनसभा में अभिवादन किया. सिसई में आयोजित जनसभा में नरेंद्र मोदी ने विपक्ष खास कर कांग्रेस पर जम कर हमला बोला. भ्रष्टाचार के मुद्दे पर इंडी गठबंधन को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पापों की लिस्ट बनाएं, तो महीनों लग जाएंगे. इनके सांसद के यहां नोटों का ढेर मिलता है. मशीनें भी गिनने में हांफ जाती हैं. ये भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए रैलियां कर रहे हैं. ये झूठों के सरदार हैं. मेरे खिलाफ संविधान बदलने का भ्रम फैला रहे हैं. मैं 10 साल से शान के साथ सरकार चला रहा हूं. हमलोग संविधान पर श्रद्धा व बाबा साहब आंबेडकर को पूजने वाले लोग हैं. सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, प्रत्याशी समीर उरांव, सांसद सुदर्शन भगत समेत एनडीए के नेता मौजूद थे.

मोदी आपकी तपस्या बेकार नहीं जाने देगा
पीएम मोदी ने कहा कि आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप जो धूप में तप रहे हैं, मोदी आपकी तपस्या को बेकार नहीं जाने देगा. मुझे भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली की मिट्टी माथे पर चढ़ाने का गौरव मिला. भगवान बिरसा मुंडा मेरे लिए सिर्फ एक नाम नहीं हैं, प्रेरणा हैं. भगवान बिरसा मुंडा के जीवन को याद करते हैं तो मुझे हर चुनौती से जीतना सिखाया है. जब मैं आदिवासी गरीबों की सेवा करता हूं तो मुझे गालियां पड़ती हैं. स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया तो इंडी गठबंधन वाले कहने लगे कि झाड़ू लगाने से क्या होगा? शौचालय बनाने से क्या होगा? उन्होंने कहा कि मोबाइल का डेटा सस्ता किया. कॉमन सर्विस सेंटर खोले. जब गांव में इंटर सर्विस शुरू की. कांग्रेस वाले कहते थे कि गांव वाले को क्या फायदा होगा? गांव वाला तो अनपढ़ है. आज गांव में युवा सोशल मीडिया का हीरो है. अब यह गरीबों की अंगुलियों पर नाच रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में गरीबों का राशन गोदाम में सड़ता रहता था. आदिवासी क्षेत्र में बच्चे भूख से मरते थे. कांग्रेस अनाज गोदाम पर ताला लगा कर बैठे रहती थी. आज गोदाम गरीबों के लिए खुले हैं. गरीब देश के मालिक हैं. खजाना इनका है. मोदी ने आपको मुफ्त में राशन देने की गारंटी दी है. धरती इधर की उधर हो जाये, आपको अगले साल तक मुफ्त राशन देने से कोई रोक नहीं सकता है.

Also Read: PM Modi Jharkhand visit live: गुमला में पीएम मोदी का संबोधन समाप्त

पहले एक पाई नहीं मिलती थी, अब डीएमएफटी से मिले 12 हजार करोड़
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने लोहरदगा व गुमला को पिछड़ा कह कर बदहाल छोड़ दिया था. आदिवासी क्षेत्र में सड़क, बिजली, अस्पताल का काम नहीं हुए. आपने मोदी को वोट दिया तो विकास को मिशन बनाया. मैंने इन्हें पिछड़ा नहीं आकांक्षी जिला घोषित किया. अब अफसर काम करते हैं कि नहीं. मैं दिल्ली के कमरे में स्क्रीन पर देखता रहता हूं कि क्या काम हो रहा है. आज आकांक्षी जिले भी विकास हो रहा है. आदिवासियों के लिए पीएम जनमन योजना के तहत 24 हजार करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. यह सुझाव हमारे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी थी. एक आदिवासी बेटी को राष्ट्रपति बनाने का सबसे ज्यादा विरोध इंडी गठबंधन ने किया. मोदी को आपकी भावनाओं व जरूरतों की चिंता है. इसका उदाहरण डीएमएफडी फंड है. पहले कोई फंड नहीं मिलता था. मैंने डीएमएफटी फंड बनाया. झारखंड को 12 हजार करोड़ मिला.

जहां की सरकार भ्रष्ट हो, वहां विकास संभव नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जहां की सरकार भ्रष्ट हो, वहां विकास संभव नहीं है. झारखंड में भ्रष्टाचार को छेद लगा हुआ जो यहां के भ्रष्ट नेताओं के घर तक जाता है. झारखंड में हर परीक्षा का पेपर लीक होता है. यहां पर सरकार में बैठे लोग कुछ नहीं करेंगे. तब मैंने दिल्ली से डंडा चलाया. पेपर लीक को रोकने का कानून बना दिया है. अब बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा. ऐसा करने वालों को जिंदगी जेल में बिताना पड़ेगा.
गरीब सौ-दो रुपये बांध कर रखता है, कांग्रेस सांसद के नोटों के ढेर मिलते हैं, मशीन गिनने में हांफने लगता है
उन्होंने कहा कि माताएं बहनें कपड़े में पैसे व सोना बांध कर रखती थी. वहीं झारखंड में कांग्रेस के सांसद के घर से नोटों के ढेर मिलते हैं. नोटों के ढेर इतने बड़े थे कि मशीन भी गिनने में हांफन लगे. यह आपके पसीने का पैसा है. इन्हें चोरी का कौन अधिकार दिया है. झारखंड के चोरों को सजा मिलनी ही चाहिए. जिसने झारखंड को लूटा उस पर कानून के तहत कार्रवाई हो रही है. अब अदालत भी डंके की चोट पर कह रहा है चोरी हुई है. मोदी का एक ही संकल्प है भ्रष्टाचार मिटाओ.


भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए विपक्षी कर रहे रैलियां
उन्होंने कहा कि आज भ्रष्टाचारी बचाने के लिए विपक्षी नेता रैलियां कर रहे है. आने वाले पांच साल में ऐसे भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंका चलेगा. आज इन्हें हजम नहीं हो रहा है कि एक गरीब मां का बेटा कैसे पीएम बन गया. अब यह नया जोक बना रहे हैं कि मोदी आयेगा संविधान बदल देगा. ये झूठों के सरदार हैं. मेरे खिलाफ संविधान बदलने का भ्रम फैला रहे हैं. मै 10 साल से शान के साथ सरकार चला रहा हूं. हमलोग संविधान पर श्रद्धा व बाबा साहब आंबेडकर को पूजने वाले लोग हैं. कांग्रेस सिर्फ वोट बैंक व तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है और गरीबों के हक व अधिकार पर डांका डाल कर एक विशेष समुदाय को लाभ पहुंचाना चाहती है. मोदी की गांरटी है. जब तक मोदी जिंदा है. तब तक दलित, आदिवासी, ओबीसी के आरक्षण में चोरी नहीं होने दूंगा.

लव जिहाद, लैंड जिहाद के अब वोट जिहाद चला रही है कांग्रेस
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस माओवादियों का समर्थन करती रही है. वोट बैंक के लिए आतंकवादियों पर कार्रवाई नहीं करती थी. झारखंड में घुसपैठियों के द्वारा आदिवासियों की जमीन हड़पने का खेल चल रहा है.आदिवासियों को टारगेट किया जा रहा है. मैंने लव जिहाद सुना था. अब कांग्रेस व इंडी गठबंधन लैंड जिहाद के बाद वोट जिहाद चला रहा है. ये लोग कितनी भी जिहाद चला लें, मोदी डरने वाला नहीं है. मोदी के रहते आदिवासी भाई बहन की जिंदगी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर पायेगा.

Also Read: पीएम ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- SC,ST और OBC का आरक्षण छीन कर मुसलमानों को देने की तैयारी

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version