डुमरी प्रखंड में 35 करोड़ रुपये बनी सड़क की मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है. यह सड़क पहली बरसात में ही सड़क जगह-जगह टूटने लगी है. पब्लिक की शिकायत पर प्रभात खबर ने समाचार प्रकाशित की. इसके बाद विभाग व गुमला प्रशासन हरकत में आया. टूट चुकी सड़क की पुन: मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया गया है. टूटी सड़क की कालीकरण सामग्री भर व रोलर चला कर मरम्मत की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें