निर्मल मुंडा अध्यक्ष व खिलेश्वर हजाम बने मंत्री

निर्मल मुंडा अध्यक्ष व खिलेश्वर हजाम बने मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | July 30, 2025 10:20 PM
an image

गुमला. विहिप बजरंग दल की बैठक अंबवा पंचायत के ग्राम महुआटोली में हुई. इसमें पुरानी समिति को भंग कर नयी ग्राम समिति का विस्तार किया गया. ग्राम समिति में अध्यक्ष निर्मल मुंडा, मंत्री खिलेश्वर हजाम, सत्संग प्रमुख जुगेश्वर सिंह, संयोजक पिंटू गोप को मनोनीत किया गया. अध्यक्षता गुमला प्रखंड विद्यार्थी प्रमुख रवि राम ने की. विहिप बजरंग दल पंचायत मंत्री अमोद कुमार ने संगठन के कार्य को लेकर चर्चा की. मौके पर अमोद कुमार, रणवीर गोप, रितिक देवघरिया, विकास गोप, सूरत सिंह, राजमोहन हजाम, पवन गोप, परमेश्वर गोप, तीर्थनाथ मुंडा, विष्णु बड़ाइक मौजूद थे.

शशिकांत संयोजक व अमरजीत बने अध्यक्ष

बसिया. अनुमंडल आदिवासी एकता मंच बसिया के पदाधिकारी का चयन बुधवार को हुआ. इसमें संयोजक शशिकांत भगत, अजीत गुड़िया, निर्बोध एक्का, अध्यक्ष अमरजीत डंगवार, महासचिव सुगड़ तोपनो, सचिव रोहित एक्का, अमित कंडुलना, सुनीता तोपनो, कार्तिक भगत, ओरियानी बाड़ा, उपाध्यक्ष प्रदीप सोरेंग, प्रेम प्रकाश सुरीन, दिलीप तिर्की, कोषाध्यक्ष शांति खेस, सह कोषाध्यक्ष बिबियाना लकड़ा को मनोनीत किया गया. वहीं सदस्यों के रूप में जॉन फेड्रिक तोपनो, अनूप सोरेंग, सुषमा केरकेट्टा, माला समद, बेरोनिका टेटे, रतिया टेटे, रामरतन भगत, सुनता उरांव, अनूप गुड़िया, सरोज उरांव, किरण कुलकु, एनेम केरकेट्टा, एडमिन अजलुस डुंगडुंग, अमित डुंगडुंग को मनोनीत किया गया. यह जानकारी शशिकांत भगत ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version