घाघरा. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के घाघरा दौरे के दौरान प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बॉबी भगत के आवास में सोमवार को संवाद कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आये संगम साथियों के साथ संवाद किया गया. संवाद के दौरान संगम साथियों ने क्षेत्र की समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इस पर मंत्री ने जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. संगम साथियों के संवाद को सुनने के लिए पूर्व नक्सली बालकेश्वर उरांव उर्फ बड़ा विकास भी शामिल हुए. संगम साथी पिछले पांच दिनों से घाघरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में जाकर मेहमान के तौर पर रहे और यहां की जीवनशैली को देख रहे हैं. इस दौरान मंत्री व बालकेश्वर उरांव उर्फ बड़ा विकास को गीता चिंतन नामक पुस्तक भेंट स्वरूप दिया गया. बॉबी भगत ने बताया कि इटकिरी मोड़ सेरेंगदाग तक व घाघरा जलका मोड़ से तुसगांव तक रोड निर्माण की आवश्यकता है. इस पर मंत्री ने रोड निर्माण करने का आश्वासन दिया. मौके बॉबी भगत, अरुण पांडे, झरी उरांव, परमेश्वर साय, अजीत किंडो, आदित्य भगत, जितेंद्र कुमार, विजय साहू, सुमित उरांव, संदीप कुमार, अनिरुद्ध चौबे, राजेश पंडित, योगेंद्र भगत, मनीष गौसर, प्रेम सिंह गुर्जर, मीनाक्षी सेठी, संतोष राय, अरुण कुमार, एस चित्रा, अजीत सिंह, सुषमा सिंह चंद्रवंश, गौरव राय, अजय कुमार, महावीर महतो आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें