Home झारखण्ड गुमला प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा करें: डॉ सोमा केपी

प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा करें: डॉ सोमा केपी

0
प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा करें: डॉ सोमा केपी

गुमला. लाइफ साइंस जड़ी-बूटी वनोपज पर आधारित एथनोबॉटनी इन इंडिया और व्यापार की संभावनाओं पर पास्ट्रोल सेवा संस्थान कुंजला खूंटी में आयोजित कार्यक्रम में समृद्ध कन्या पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट गुमला के सचिव सुरेंद्र उरांव की अगुवाई में 20 महिलाओं ने भाग लिया. डॉक्टर वासवी किड़ो ने कहा कि जीवन रक्षक जड़ी बूटियां पर आधारित सूक्ष्म स्तर के व्यापार को स्थापित कर बॉटनी और एथनोबॉटनी के छात्रों, शोधार्थियों व आदिवासी ज्ञान परंपरा के वाहक गुणों को पहचान और आर्थिक विकास में सहयोग किया जा सकता है. सरकार इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है. सम्मेलन में दिल्ली से पहुंची राष्ट्रीय महिला किसान अधिकार मंच के डॉक्टर सोमा केपी (जैविक खेती की विशेषज्ञ) ने कहा कि अब दुनिया प्रकृति की ओर लौट रही हैं. प्राकृतिक संपदाओं की रक्षा होनी चाहिए. मौके पर अतेन विश्वासी टोपनो, अनमोल पिंगवा, धनिक गुड़िया, सुखराम पहान आदि मौजूद थे.

सीटीयूएस समाज की बैठक कल

गुमला. छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला गुमला की बैठक 29 जून को अपराह्न 12.30 बजे सुहागी कॉम्प्लेक्स लोहरदगा रोड गुमला में मुख्य संरक्षक हीरा साहू की अध्यक्षता में होगी. यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू ने कहा कि तत्कालीन छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज जिला समिति गुमला का कार्यकाल (सत्र 2022-25) की समाप्ति हो चुका है. जिला कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर साहू व पदाधिकारी द्वारा नये सत्र के लिए समिति के पुनर्गठन हेतु मुख्य संरक्षक हीरा साहू को आवेदन समर्पित किया गया है. उक्त आलोक में मुख्य संरक्षक हीरा साहू द्वारा आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया है. उनके द्वारा समाज के सभी बुद्धिजीवी, समाजसेवी, गणमान्य, पूर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, महिला जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारी, नगर एवं युवा समिति, प्रखंड के तमाम कार्यकारिणी के सहयोगी को बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version