
प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल सभागार में मंडल संसदीय समिति रेलवे की बैठक पलामू सांसद वीडी राम की अध्यक्षता में हुई. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के तहत पलामू संसदीय क्षेत्र के रेलवे से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सांसद श्री राम ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल स्थित कई स्थानों पर एलएचएस, आरयूबी व आरओबी बनाने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने हैदरनगर के डाली व उंटारी रोड के लहरबंजारी में रैंप के साथ फुट ओवरब्रिज, मोहम्मदगंज प्रखंड के बेगमपुरा में एलसी-53 व उंटारी रोड के सतबहिनी व हैदरनगर में एलसी-55 के पास आरओबी बनाने, जपला में नवनिर्मित आरओबी का अप्रोच निर्माण कर उक्त पथ पर आवागमन शुरू कराने की मांग रखी. उंटारी रोड के एलसी-63 गेट अंडर पास फाटक के आगे हाइट गेज लगा हुआ है, उसकी ऊंचाई बढ़ाने, अमृत भारत योजना के तहत चयनित स्टेशन मोहम्मदगंज, जपला एवं हैदरनगर पर निर्माणाधीन कार्य कराने आदि की समीक्षा की गयी. उन्होंने रांची-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की अधिक संख्या देखते हुए कोच की संख्या में बढ़ोतरी करने, रांची-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस की कोच की संख्या में बढ़ोतरी कर लखनऊ तक विस्तार करने की बात कही. इसके अलावा गरीब रथ ट्रेन संख्या का मोहम्मदगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने की मांग की है. उन्होंने वंदे भारत ट्रेन को रांची से लोहरदगा,डालटनगंज, गढ़वा रोड़ व जपला होते हुए वाराणसी तक चलाने व धनबाद एलटीटी साप्ताहिक समर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को इसी रूट से रेगुलर चलाने की मांग की. सांसद ने कहा कि गया-शेरघाटी-इमामगंज-डालटनगंज रेलवे लाइन के निर्माण कार्य का डीपीआर तैयार हो चुका है. उक्त डीपीआर की स्वीकृति के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्तावित किया गया है. मौके पर महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, मंडल रेल प्रबंधक उदय सिंह मीना, मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजीव रंजन, समेत अन्य सांसद व रेलवे के पदाधिकारी मौजूद थे. उक्त जानकारी पलामू सांसद के निजी सचिव अलख दुबे ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है