मांगें पूरी नहीं हुई, तो रांची में भी करेंगे आंदोलन : जिलाध्यक्ष

डीलर संघ ने बकाया कमीशन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर दिया धरना

By Prabhat Khabar News Desk | August 1, 2025 8:47 PM
an image

गुमला. फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन झारखंड प्रदेश के निर्देशानुसार गुमला इकाई द्वारा पिछले 10 माह के बकाया कमीशन भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. इसमें जिले के 500 से अधिक डीलर शामिल हुए. जिलाध्यक्ष अरखितानंद देवघरिया और सचिव तनवीर नाज ने बताया कि पिछले 10 माह से जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को वितरण किये गये अनाज का कमीशन नहीं दिया गया है. इसके अलावा कोरोना अवधि की बकाया राशि का भी भुगतान लंबित है. ग्रीन कार्ड के चावल, नमक और दाल के कमीशन का भुगतान 18 माह का बकाया है. गंभीर बीमारी से ग्रसित या लाचार विक्रेताओं के अनुज्ञप्ति हस्तांतरण का मामला भी लंबित है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन के रिपेयरिंग के नाम पर अनावश्यक पैसा लिया जा रहा है. जबकि लगातार पांच वर्षों तक मेंटेनेंस या खराबी के नाम पर पैसा नहीं लेने की बात कही गयी थी. उन्होंने बताया कि आज भी जन वितरण प्रणाली की व्यवस्था 2 जी पर निर्भर है, जबकि आज 5जी का जमाना है. सरकार ने बिना तैयारी के स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू कर दी है. लेकिन इसके माध्यम से खाद्यान्न वितरण और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में अंतर आ रहा है. इस पर तत्काल सुधार होना चाहिए. जनवितरण प्रणाली की सारी व्यवस्था ऑनलाइन है, तो इसे पेपरलेस किया जाना चाहिए. इसके अलावा अन्य समस्याओं के निराकरण की मांग रखी गयी. इस दिशा में विशेष पहल नहीं की जाती है, तो आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री और खाद्य आपूर्ति मंत्री के आवास का घेराव किया जायेगा. अध्यक्ष ने कहा है कि गुमला में मांगें पूरी नहीं हुईं, तो रांची में भी धरना प्रदर्शन करेंगे. धरना कार्यक्रम में शामिल जन वितरण प्रणाली दुकानदार डीलर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो.. नारे लगाये. मौके पर शिवकुमार राम, मुकेश राम, जगदीश सिंह, बलराम साहू, अभय कुमार चौधरी, प्रमोद गुप्ता, भारती, सुनील कुमार केशरी, श्याम बिहारी शुक्ल, सुषमा कुजूर, अश्विनी नाग, मनोहर साहू, दीपक साहू, रोजलिन तिर्की, दीपक गुप्ता सहित सभी प्रखंडों से डीलर शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गुमला न्यूज़ (Gumla News) , गुमला हिंदी समाचार (Gumla News in Hindi), ताज़ा गुमला समाचार (Latest Gumla Samachar), गुमला पॉलिटिक्स न्यूज़ (Gumla Politics News), गुमला एजुकेशन न्यूज़ (Gumla Education News), गुमला मौसम न्यूज़ (Gumla Weather News) और गुमला क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version